महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक महिला के साथ बर्बरता का मामला सुनकर पुलिस भी हैरान है। आरोपियों ने महिला को प्रताड़ित किया और ब्लैकमेल किया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आय है। यहां एक व्यक्ति पर 27 वर्षीय महिला से बलात्कार करने, उसे ब्लैकमेल कर शादी के लिए मजबूर करने और उसे सिगरेट तथा गर्म तवे से जलाने का आरोप है। पुलिस ने मंगलवार को इस घटना के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चार साल पहले सोशल मीडिया के माध्यम से पीड़िता की आरोपी से दोस्ती हुई थी, जिसके बाद ये घटनाएं शुरू हुईं। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर 38 वर्षीय व्यक्ति और उसकी मां समेत उसके परिवार के 5 सदस्यों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
दरअसल, उल्हासनगर निवासी आरोपी 2021 में फेसबुक के माध्यम से पीड़िता का दोस्त बना था। विट्ठलवाड़ी थाने के एक अधिकारी ने बताया कि बाद में वह पीड़िता को एक लॉज में ले गया और उसके साथ बलात्कार किया। पीड़िता की शिकायत के हवाले से उन्होंने बताया कि आरोपी ने पीड़िता का आपत्तिजनक वीडियो भी बना लिया। उसकी बात नहीं मानने पर वीडियो को ऑनलाइन अपलोड करने की धमकी दी। इसके बाद उसने कई बार उससे बलात्कार किया।
पुलिस ने बताया कि बाद में पीड़िता को उस व्यक्ति से शादी करने के लिए मजबूर किया गया। आरोपी और उसकी मां उसे मध्य प्रदेश के ग्वालियर ले गए। यहां उन्होंने पीड़िता के बाल और भौहें काट दीं तथा उसे एक घर में बंधक बनाकर रखा। अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति ने कथित तौर पर पीड़िता को सिगरेट से जलाया और उसने और उसकी मां ने उसे गर्म तवे से मारा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने उसका आधार और पैन कार्ड के साथ-साथ बैंक की पासबुक भी ले ली। उन्होंने लोन लेने के लिए उसके दस्तावेजों का दुरुपयोग किया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने पीड़िता को धमकी दी कि अगर उसने अपने पिता से उनकी पैसे की मांग पूरी नहीं की तो वे उसका आपत्तिजनक वीडियो ऑनलाइन अपलोड कर देंगे। इस पूरी घटना के बाद महिला ने रविवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने कहा कि इस संबंध में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
— News Just Abhi (@newsjustabhi) November 9, 2024
You may also like
हाइपरटेंशन और पौरुष कमज़ोरी को जड़ से मिटा देगी इलाइची ऐसे उपयोग करे ⁃⁃
चीनी मशीनरी एवं इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद आयात-निर्यात वाणिज्य संघ ने अमेरिका के कथित पारस्परिक शुल्क का डटकर किया विरोध
यूपी : मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना में महराजगंज अव्वल
बुमराह की वापसी के साथ एमआई बजाना चाहेगा जीत का बिगुल (प्रीव्यू)
Anjali Arora Sexy Video: सेक्सी वीडियो का तूफान, अंजलि अरोड़ा ने कैसे जीता फैंस का दिल?