मुजफ्फरनगर में एक ऐसा पारिवारिक विवाद हुआ जिसने सबको हिला दिया। दो भाइयों ने बहन पर बेल्ट कस दी, इसी बीच मासूम भांजे ने दम तोड़ दिया। बागपत के बड़ावद गांव के रहने वाले परिवार के बीच शहर के प्रेमपुरी में किराए के मकान में विवाद हुआ।
दोनों किशोर भाई अपनी बहन के गले में बेल्ट का फंदा बनाकर घुमाते रहे। मकान में रह रहे दूसरे किराएदारों ने बचाव का प्रयास किया, लेकिन आरोपियों ने चाकू दिखाकर उन्हें भगा दिया। भांजे की मौत के बाद आरोपी फरार हो गए।
प्रेमपुरी कॉलोनी में किराए के मकान में रहने वाली पार्वती और उसकी बेटी छोटी का भाइयों से विवाद चल रहा था। मंगलवार को झगड़ा इतना बढ़ा कि भाइयों ने बहन के 11 माह के बेटे की जान ले ली और बहन का गंभीर रूप से घायल कर डाला .
चीख सुनकर मकान में रह रहे दूसरे किरायेदार मौके पर दौड़े और मां बेटे को बचाने की कोशिश की, लेकिन आरोपियों ने चाकू दिखाकर उन्हें भी जान से मारने की धमकी दे डाली और भगा दिया।
सबके सामने बहन चीखती रही, पर मदद न मिल सकी।
सिर्फ 11 महीने का मासूम अभिषेक झगड़े के दौरान गंभीर चोटिल हो गया और उसने दम तोड़ दिया। मां गोद में बेटे की लाश लेकर विलाप करती रही।
पुलिस जांच में सामने आया कि छोटी ने ताऊ के बेटे से प्रेम विवाह कर लिया था। इसी बात से नाराज भाई कई दिन से दबाव बना रहे थे। गुस्से में उन्होंने यह कदम उठा लिया।
एसएसपी ने बताया कि आरोपियों की तलाश जारी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मौत का कारण स्पष्ट करेगी। फिलहाल परिवार मातम में डूबा है, मां की चीखें सुनकर हर किसी की आंख भर आई।
You may also like
चूहा हो या छिपकली मक्खी हो या` मच्छर चींटी हो या कॉकरोच। बिना ज़हर और खर्चे के तुरंत जायेंगे भाग आज ही अपनाये ये आसान नुस्खा
पति की दरिंदगी ने की हदें पार।` दान्तों से काट डाला पत्नी के शरीर का ये हिस्सा 16 टांकों के बाद टूटी चुप्पी और दर्ज कराई रिपोर्ट
सिकल सेल और क्षय रोग के लक्षण दिखने पर करवाएं तुरंत जाँच : राज्यपाल पटेल
भोपालः वन विहार में वन्य जीव संरक्षण के लिये हुई रन फॉर वाइल्ड लाइफ
यहाँ बच्चा गौरा पैदा हो तो मिलती` हैं दर्दनाक सजा काली संतान के लिए महिलाएं पीती हैं ये चीज