लखनऊ में तैनात सिपाही ने प्रेम संबंधों के बाद युवती से शारीरिक संबंध भी बनाया। जब युवती ने शादी की बात की तो इनकार कर दिया। इस पर प्रेमिका ने मैनपुरी कोतवाली में उसके खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करवा दिया।
इससे घबराया सिपाही मामला वापस लेने की धमकी देने युवती के घर पहुंच गया। युवती भी डरी नहीं और डॉयल 112 से पुलिस को बुला लिया। दोनों को थाने लाया गया। यहां आने पर खुद को फंसता देख सिपाही शादी के लिए तैयार हो गया। घर वालों ने भी देरी नहीं की और शीतला माता मंदिर पहुंचे और वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सिपाही से युवती की मांग भरवाई और दोनों की शादी करा दी।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पुसैना निवासी सौम्या के प्रेम संबंध तीन साल पहले लखनऊ में तैनात सिपाही अनुराग के साथ हो गए। युवती का आरोप है इस दौरान सिपाही ने शारीरिक संबंध भी बनाए। दोनों के बीच प्रेम संबंधों की बात शादी तक पहुंची तो सिपाही ने इनकार कर दिया। इससे नाराज युवती ने उसके खिलाफ मैनपुरी कोतवाली में 2023 में दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करवा दिया।
तभी से सिपाही मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहा था। गुरुवार को वह युवती पर मामला वापस लेने का दबाव बनाने गांव पहुंचा तो युवती ने डायल 112 पुलिस को मौके पर बुला लिया। पुलिस दोनों को कोतवाली ले आई। युवती ने आरोप लगाया कि वह मामला वापस न लेने पर उसके घर में आ गया और तोड़फोड़ की। पुलिस ने दोनों पक्षों से बात की। सिपाही ने खुद को फंसता देख शादी को तैयार हो गया। युवती भी शादी करने पर मुकदमा वापस लेने के लिए तैयार हो गई। तत्काल दोनों ही पक्षों की ओर से दो अधिवक्ता बुला लिए गए और दोनों को शीतला देवी मंदिर ले जाया गया।
इसके बाद मंदिर में पंडित जी बुलवाए गए और शादी की रस्में पूरी करवाई गई। अनुराग ने युवती की मांग में सिंदूर भरा और एक-दूसरे को वरमाला डालकर मंदिर के चक्कर लगाकर सात फेरों की रस्में पूरी की। संवेदना फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मवीर सिंह राही ने शादी के समझौते में अहम भूमिका निभाई। इस दौरान अधिवक्ता अजीत यादव, संजय गौतम आदि मौजूद रहे।
कोतवाली प्रभारी फतेह बहादुर सिंह ने बताया कि दोनों में समझौता करवाने के बाद शादी की रस्में करवा दी हैं। दोनों के बीच कोर्ट मैरिज की कार्रवाई कराई जाएगी। उधर युवती व आरोपी सिपाही का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें सिपाही अपनी वर्दी में कमर में रिवॉल्वर लगाए हुए हैं और युवती के साथ एक फिल्मी गाने पर नाच रहा है।
You may also like
अगले 3 दिनों में इन 3 राशियों का पलटेगा भाग्य, सारे दुख दूर कर देंगे शुक्रदेव, खूब आएगा पैसा. ⁃⁃
06 अप्रैल को राजयोग बनने से इन राशियों को हो सकता हैं लाभ
सुहाग रात के दिन दुल्हन ने प्रेमी के साथ किया कुछ ऐसा, जिसने उसकी इज्ज़त मिला दी मिट्टी में ⁃⁃
अय्याश शौहर ने की दूसरी शादी, WhatsApp पर शेयर की ऐसी तस्वीर…की पहली बेगम की निकल गई चीख और फिर....
जयमाला में अचानक बाथरूम गई दुल्हन, पीछे-पीछे पहुंचा दूल्हा, नजारा देख फूट-फूटकर रोया, नहीं हो पाई शादी! जानिए पूरी खबर‟ ⁃⁃