फरीदकोट। ये खबर आप हिमाचली खबर में पढ़ रहे हैं। । भारत-पाक (India Pakistan Conflict) के बीच बनी तनावपूर्ण स्थिति के बीच एक ओर जहां गत रात्रि जिले में धमाकों की आवाज के पश्चात लोग चिंतित रहे, तो वहीं दूसरी ओर ब्लैकआउट के बीच फरीदकोट में स्टार्ट कार पाए जाने पर सहम का माहौल भी बन गया। जिसके पश्चात पुलिस टीम ने अधिकारियों के नेतृत्व में पहुंच कर इस मामले की जांच शुरू कर दी है।
डेढ़ घंटे से स्टार्ट खड़ी थी कार
उल्लेखनीय है कि गत रात्रि एक ओर जहां ब्लैकआउट चल रहा था। वहीं, दूसरी ओर स्थानीय कम्मेआणा चौंक में एक स्टार्ट कार खड़ी हुई पाई गई। जो लगभग डेढ़ घंटे से स्टार्ट खड़ी थी, लेकिन उसमें कोई भी व्यक्ति उपस्थित नहीं था।
लोगों को जब इसका पता चला तो एक सहम का माहौल बन गया और तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई। जिसके पश्चात एसपी मनविंदरबीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और लोगों को एक ओर कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी।
आसपास तलाश करने के बाद भी नहीं मिला ड्राइवर
इसके बाद विशेषज्ञों की टीम द्वारा गहन जांच के बाद पुलिस ने वाहन को अपने कब्जे में ले लिया। इस संबंध में एसपी मनमिदर सिंह ने बताया कि सूचना मिलने के बाद वे मौके पर आए तो पाया कि वरना कार स्टार्ट थी और उसकी लाइटें जल रही थीं, लेकिन आसपास तलाश करने पर भी उसका चालक नहीं मिला।
उन्होंने बताया कि बम निरोधक दस्ते की मदद से उचित जांच के बाद वाहन को कब्जे में ले लिया गया है। दस्तावेज के अनुसार पता चला कि कार कुछ दिन पहले ही बेची गई थी और जिस व्यक्ति ने इसे बेचा था, उसे बुलाया गया है और सारी जानकारी सामने आ जाएगी कि कार किसे बेची गई थी और कार को इस तरह से छोड़ने के पीछे क्या कारण था।
You may also like
पथरी से लेकर किडनी तक के रोगों का रामबाण है ये इलाज! महीने में मात्र एक बार खा लो फिर देखो कमाल ˠ
Diabetes: यह हरी घास हाई ब्लड शुगर का करेगी नाश, लिवर भी होगा दमदार, जानिए कैसे करें सेवन ˠ
40 साल की उम्र होने के बाद सभी महिलाएं पुरुषों के साथ करना चाहती है ये 5 काम लेकिन हर पुरुष नहीं दे पाता साथ ˠ
मौत के बाद कैसे होता है अच्छे-बुरे कर्मों का हिसाब, 0 मिनट के लिए मरने वाले शख्स ने खोला राज ˠ
सैफ़ अली ख़ान पर हमले के आरोपी के पिता का बयान: CCTV फुटेज में दिख रहा व्यक्ति मेरा बेटा नहीं