दिल्ली के सीलमपुर इलाके में शादी को लेकर दो समलैंगिक युवकों में झगड़ा हो गया. जिसमें एक पार्टनर से शादी से इनकार किया तो दूसरे युवक ने गुस्से में आकर उसका प्राइवेट पार्ट काट दिया. फिर बाद में वहां से भाग निकला.
उत्तर-पूर्वी दिल्ली से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां सीलमपुर इलाके में 22 साल के युवक पर उसी के समलैंगिक पार्टनर ने जानलेवा हमला किया. इससे युवक की जान पर बन आई. आरोपी के हमले में पीड़ित युवक के प्राइवेट पार्ट्स पर गंभीर चोटें आई हैं. वहीं आरोपी हमलावर फरार है.
घटना 11 को हुई जब पीड़ित पर उसके दोस्त ने हमला किया. आरोपी ने पीड़ित के प्राइवेट पार्ट पर धारधार हथियार से हमला किया. हमले के बाद पीड़ित के भाई ने उसे जग प्रवेश चंद्र अस्पताल पहुंचाया. पीड़ित युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है.डॉक्टरों ने पीड़ित युवक की चोटों को ‘ब्लंट ट्रॉमा’ के रूप में पहचान की है. उसे विशेष देखभाल के लिए उच्च चिकित्सा सुविधा में रेफर कर दिया है. अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की है. हमलावर फरार है. उसकी गिरफ्तारी के लिए कोशिशें की जा रही हैं.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सीलमपुर के रहने वाले दो युवकों के बीच समलैंगिक रिश्ता था. लेकिन इनमें से एक की शादी कहीं तय हो गई. जिससे दूसरा नाराज हो गया. दूसरे पार्टनर ने पहले को कहा कि वो शादी से मना कर दे. लेकिन पहला पार्टनर नहीं माना. तब दूसरे पार्टनर ने उसे अंतिम बार मिलने की बात कहकर राम पार्क में बुलाया. इसके बाद दोनों मिलने के लिए पार्क में पहुंचे. यहां दोबारा से शादी की बात को लेकर दोनों के बीच लड़ाई हो गई.
तब दूसरे पार्टनर ने पहले के प्राइवेट पार्ट पर धारधार हथियार से हमला कर दिया. इससे वह लहूलुहान होकर वहीं गिर गया. आरोपी वहां से तुरंत भाग खड़ा हुआ. पीड़ित ने तब इसकी सूचना अपने भाई को दी. भाई ने फिर उसे अस्पताल पहुंचाया. यहां युवक की हालत नाजुक बनी हुई है. पीड़ित ने पुलिस को बताया- मेरी अगले महीने शादी है. इसलिए मैंने दोस्त से मिलना जुलना-बंद कर दिया था. वो मुझे बार-बार कह रहा था कि मैं शादी तोड़ दूं.फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है. पुलिस ने कहा कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
You may also like
आचार्य चाणक्य: आपको बर्बाद कर सकती हैं स्त्रियों के अंदर की यह बुराइयां, जिंदगी हो जाएगी तबाह ⤙
पति-पत्नी का तलाक करवा देती है ये बातें, आचार्य चाणक्य से सीखे शादीशुदा रिश्ते को बचाने के टिप्स ⤙
गणेशजी को दूर्वा क्यों चढ़ाते हैं? दिलचस्प है इसके पीछे की कहानी. एक दुष्ट राक्षस से है संबंध ⤙
ये संकेत दिखें तो तुरंत समझ जाएं आपके घर में है वास्तुदोष, तुरन्त प्रभाव से करें ये उपाय ⤙
उत्तर प्रदेश में युवाओं के लिए ब्याज मुक्त लोन योजना: जानें पात्रता और प्रक्रिया