IND vs AUS टी20 सीरीज का अब 2 मैच हो चुका जिसमे पहला मैच रद्द होने के बाद दूसरा मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की 1-0 से सीरीज पर बढ़त बना चुका है. अब दोनों टीम के बीच बाकी के 3 मैच बचे हुए. अब हर हाल में भारत को वापसी करनी होगी. अगला मैच अब 2 तारीख को खेला जाना है. इस मैच से पहले एक बड़ी खबर सामने आई है.
आज के मैच में भारतीय टीम की बल्लेबाजी की बात आकरे तो ऑस्ट्रेलिया गेदबाजी के सामने बिलकुल फ्लॉप नजर आ रही है. वही ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने अपने आप को साबित कर दिया. वह टी20 में घातक गेंदबाज है.
IND vs AUS के बचे हुए 3 टी20 से मुख्य गेंदबाज हुआ बाहर!IND vs AUS के बीच अब 3 मैच बाकी है ऐसे में भारतीय टीम के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई. दूसरे मैच हेजलवुड ने जिस तरह से भारतीय बल्लेबाजी बिखेर दी उसके बाद भारतीय टीम संभाल नहीं सकी. अब वही गेंदबाज जोश हेजलवुड बाकी के 3 मैच से बाहर हो चुके है. वह चोटिल भी नहीं हुए लेकिन खुद अपना नाम वापस लेकर अपने घार वापस लौट चुके है. इसके बाद उन्होंने अपना बयान जारी कर खुलासा किया है की वह क्यों बाकी के मैच नहीं खेलेंगे.
हेजलवुड ने कहा- मुझे अब अगले सीरीज की तैयारी करनी हैबभारत को हराने के बाद जोश हेजलवुड घर जा रहे हैं और उन्होंने इसके पीछे का कारण बताते हुए कहा कि रेड बॉल से तैयारी करनी है कयोनी पर्थ में इंग्लैंड से टेस्ट मैच होना है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले एशेज की तैयारी की वजह से बेक लिया है उन्होंने कहा कि,
“मैं अब घर जा रहा हूं और सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में फर्स्ट क्लास मैच की तैयारी करनी है. इसके बाद हमें पहला टेस्ट मैच पर्थ के मैदान में खेलना है. मुझे अब लगातार ओवर फेंकने का अभ्यास करना है और रेड बॉल से लय हासिल करनी है. इसके लिए पूरा दिन मैदान में बिताने का अभ्यास भी करना होगा.”
बता दें, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 5 मैच की एशेज सीरीज खेली जानी है. जो पहला टेस्ट 21 नवंबर से पर्थ के मैदान में शुरू होगा.
You may also like

khatu shyam Birthday: देव प्रबोधिनी एकादशी के दिन खाटू श्याम का जन्मदिन, जानें खाटू श्याम की कहानी

Crime: बाजार से नाबालिग लड़की का अपहरण, कार में सामूहिक बलात्कार; 10 घंटे तक बंधक बनाकर रखा, फिर...

तोते का डायपर पहनने वाला मजेदार वीडियो वायरल

पीरियड्स में होती है हैवी ब्लीडिंग? ये खूबसूरत फूल है रामबाण इलाज, दर्द और ऐंठन से भी देगा राहत

देव उठनी एकादशी: भगवान विष्णु की आरती का महत्व





