नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर अक्सर कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं। इसमें से कई वीडियो ऐसे होते हैं, जिसे देखने के बाद हम जोर-जोर से हंसने को मजबूर हो जाते हैं। वहीं कई ऐसे रहते हैं, जिसे देखकर हम इमोशनल हो जाते हैं। ऐसे भी कई वीडियो रहते हैं, जिसे देखकर हमारा खून खौल उठता है। आजकल ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कॉलेज जाने वाली एक लड़की कार में लड़के के साथ संबंध बनाते हुए देखी जाती है।
काम कैसा हुआवायरल हो रहा वीडियो कहां का है, इसकी पुष्टि नहीं हुई है। वीडियो में दिख रहा है कि एक लड़की कार से उतरती है और बाहर में खड़ी एक दूसरी लड़की उससे पूछती है कि काम कैसा हुआ? वहीं कार के अंदर लड़का अपने कपड़े पहन रहा होता है। वीडियो देखने के बाद लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। लोगों का कहना है कि बड़े शहरों की चकाचौंध में पली-बढ़ी लड़कियां मूर्खता करने पर उतर आई है। ऐसी लड़कियां अपने पति के लिए वफादार नहीं होती।
संस्कृति की दुहाईएक यूजर ने वीडियो देखने के बाद लिखा है कि लड़की को तो कह दिया गया कि वह वफादार नहीं होगी लेकिन लड़के का क्या? एक यूजर ने कमेंट्स किया है कि अगर पुरुष किसी स्त्री से संबंध बनाए, वेश्यालय जाए, चार-पांच गर्लफ्रेंड घुमाए तो कूल पर स्त्री किसी के साथ जाए तो आ जाते हैं ठेकेदार संस्कृति की दुहाई देने।
You may also like
Rajasthan: भजनलाल सरकार ने लिया है ये संकल्प, वर्ष 2027 तक करेगी ऐसा
16 साल की लड़की को लग गई गलत लत, रोज रात लिपट जाती थी मोबाइल से, पिता पहुंचा थाने, मामला जान पुलिस भी दंग ι
DEVI Bus Service आज से दिल्ली में शुरू, अंतिम मील कनेक्टिविटी को मिलेगा बढ़ावा, चेक करें रूट्स
पिता ने कहा कमाकर दिखाओ, YouTube पर सीखी तरकीब… तमंचा, चाकू लेकर साइकिल से SBI बैंक लूटने पहुंचा छात्र ι
पापा की परी फंस गई पापा के घोटालों के जाल में! हुआ घोटाला, कहा- खाते में आया 1 रुपया और फिर ι