नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर अक्सर डांस के कई वीडियो वायरल होते रहते हैं, लेकिन इस बार एक आंटी का ताबड़तोड़ डांस लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है। इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आंटी ने स्टेज पर इतना जबरदस्त डांस किया कि देखने वाले हैरान रह गए। उनकी एनर्जी और डांस स्टेप्स ने हर किसी को चौंका दिया।
वायरल वीडियोवीडियो में आंटी अपने साथी के साथ स्टेज पर ‘करेंगे दारू पार्टी’ गाने पर जबरदस्त डांस कर रही हैं। उनकी एनर्जी, एक्सप्रेशन्स और स्टेप्स इतने कमाल के हैं कि उनके उम्र के किसी और व्यक्ति के लिए ऐसा डांस कर पाना मुश्किल होगा। आंटी की धमाकेदार परफॉर्में को देखकर जवान लोग भी शर्मिंदा महसूस कर सकते हैं। स्टेज पर मौजूद अंकल भी आंटी के साथ ताल मिलाने की कोशिश करते नजर आते हैं, लेकिन उनकी स्पीड आंटी के आगे कम पड़ जाती है। कुछ देर बाद वह स्टेज छोड़कर चले जाते हैं, लेकिन आंटी अपने डांस में इतनी मग्न होती हैं कि किसी की परवाह नहीं करतीं।
यूजर्स दे रहें मजेदार रिएक्शनआंटी का ग़ज़ब का डांस है 🫡🫡🙏 pic.twitter.com/PpgtYIXQbn
— Kattappa (@kattappa_12) January 29, 2025
वीडियो को सोशल मीडिया पर @kattappa_12 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया, जिसे अब तक हजारों लोग देख चुके हैं। यूजर्स इस पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “लगता है आंटी में माइकल जैक्सन का भूत आ गया है!” दूसरे ने कहा, “आज आंटी किसी की सुनने के मूड में नहीं हैं।” वहीं,कुछ यूजर्स ने इसे फूहड़ डांस बताते हुए महिला की आलोचना भी कीं. हालांकि सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें:
You may also like
'पैसों पर आधारित है जन सुराज का राजनीतिक मॉडल, भाड़े पर रखे हैं कार्यकर्ता', JDU का प्रशांत किशोर पर बड़ा हमला
फ्रांस में 74 वर्षीय सर्जन को हुआ सजा, 299 बच्चों को बनाया था हवस का शिकार और गंदे कामों की बनाता था...
मोपेड से खुला 200 करोड़ का अंतरराष्ट्रीय साइबर फ्रॉड का मामला
नियजकों ने की ईएसआई के साथ समस्याओं पर चर्चा
गिट्टी लोड ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक की मौत