सोशल मीडिया पर पति पत्नी के वीडियोज खुब देखने को मिलते रहते हैं. कुछ पति पत्नी के वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद अपने ही आंखों पर विश्वास नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो काफी फनी भी होते हैं.
एक ऐसा ही फनी मजेदार वीडियो आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक कपल का नोकझोंक वाला सीन देखा जा सकता है. सोशल मीडिया पर कपल का ये वीडियो खुब शेयर किया जा रहा है.
पत्नी को लेकर चला जाता है पति
वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि पत्नि लड़ते हुए घर छोड़कर जा रही होती है. इस दौरान पति आता है कहता है कि अभी कहीं नहीं जाना है. वीडियो में देखा जा सकता है कि पत्नी सुटकेस लेकर अपने मायके के लिए जा रही होती है. पति कहता है कि अभी नहीं, सर्दी है. दोनों के बीच काफी क्यूट केमेस्ट्री देखने को मिलती है. युवक अपनी पत्नी को बाहों में भरकर कमरे के अंदर लेकर चला जाता है. ये फनी वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है.
वीडियो देख यूजर्स क्या बोले?
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा कि सच में भाई ने सही समय पर समझौता कर लिया नहीं तो इस सर्दी में लंका लग जाती.
एक यूजर ने लिखा कि कुछ भी हो, आपको सीधे माफी मांग लेनी है. एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा कि सही समय पर फैसला लिया गया है. वीडियो पर कई यूजर्स ने फनी रिएक्शन दिए हैं, जो वाकई में चौंकाने वाले हैं. एक यूजर ने लिखा कि भाई ने काफी समझदारी से फैसला लिया है. इस मौसम में कोई भी कॉप्रोमाइज नहीं चाहिए. अगर गलती आपकी भी हो तो कोई दिक्कत नहीं है. एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में ऐसी लड़ाई तो आम बात है.
You may also like
चमत्कारी मुनाफे का झांसा और थमाए नकली नोट, पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा!
आईपीएल 2025: मुश्किल पिच पर नेहाल वढेरा ने आसान किया लक्ष्य- हरप्रीत बरार
दिल्ली में चार मंजिला इमारत जमींदोज , चार की माैत
4 Dead, Several Injured as Four-Storey Building Collapses in Delhi's Mustafabad
व्हाइट हाउस ने कोविड 'लैब लीक' के लिए चीन को ठहराया जिम्मेदार, बाइडेन पर भी उठाए सवाल