अगली ख़बर
Newszop

Windows 10 Support End: बढ़ सकती है मुश्किल, अब PC और Laptop पर मंडराएगा ये खतरा!

Send Push

आपका भी कंप्यूटर या फिर लैपटॉप विंडोज 10 पर काम कर रहा है तो अब आपको अलर्ट होने की जरूरत है क्योंकि 14 अक्टूबर यानी आज से Windows 10 पर काम करने वाले सिस्टम के लिए Microsoft ने सपोर्ट को खत्म करने का फैसला लिया है. माइक्रोसॉफ्ट के इस फैसले से आप लोगों पर क्या असर पड़ेगा और इस एक फैसले से आपका कंप्यूटर और लैपटॉप पर किस तरह से खतरा मंडराएगा, आइए जानते हैं.

इस ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले सिस्टम को अब माइक्रोसॉफ्ट की ओर से कोई भी नया अपडेट नहीं मिलेगा. हालांकि आपका सिस्टम सामान्य रूप से काम करता रहेगा, लेकिन आपके सिस्टम को अब कोई भी नया सिक्योरिटी अपडेट नहीं मिलेगा, यानी अब आपका सिस्टम पर साइबर खतर मंडराता रहेगा.

बढ़ जाएगा खतरा

कई बार ऑपरेटिंग सिस्टम में कुछ खामियां आ जाती हैं जिसका साइबर अटैक करने वाले फायदा उठाते हैं, इन्हीं सबसे बचाने के लिए कंपनियां सिस्टम के लिए सिक्योरिटी पैच जारी करती हैं. लेकिन अब विंडोज 10 पर जो भी सिस्टम काम कर रहे हैं उन्हें अटैक से बचाव के लिए सिक्योरिटी अपडेट का फायदा नहीं मिलेगा जिससे सिस्टम पर हमेशा इस तरह का खतरा मंडराता रहेगा. सुरक्षा के लिए आप एक अच्छे एंटी-मैलवेयर और एंटी-वायरस सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल करें.

खतरे से बचने के लिए करें ये काम

अगर आप साइबर अटैक के खतरे से बचना चाहते हैं तो सिस्टम को अपग्रेड करें. अच्छी बात यह है कि विंडोज 10 से विंडोज 11 में अपग्रेड (Free Windows 11 Upgrade) पूरी तरह से फ्री है, लेकिन अब आपके जेहन में आएगा कि क्या हर कोई सिस्टम को अपग्रेड कर सकता है?

जवाब है नहीं, जिन लोगों के सिस्टम का हार्डवेयर नए विंडोज के साथ कम्पैटिबल होगा वही लोग विंडोज 11 में सिस्टम को अपग्रेड कर पाएंगे. अगर आपका सिस्टम अपग्रेड नहीं हो रहा है तो इसका मतलब समय आ गया है कि सिक्योरिटी के लिहाज से पुराने सिस्टम से नए में खुद को अपग्रेड करें.

माइक्रोसॉफ्ट के अनुसार, अगर आप इस बात का पता लगाना चाहते हैं कि आपका सिस्टम विंडोज 11 के साथ कम्पैटिबल है या नहीं तो इसके लिए आपको सिस्टम में PC Health ऐप को खोलना होगा, इस ऐप को खोजने के लिए आप सर्च टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं. ऐप को खोलने के बाद इस टूल की मदद से आप चेक कर सकते हैं कि विंडोज 11 के साथ आपका सिस्टम कम्पैटिबल है या नहीं.

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें