Next Story
Newszop

'मैं हमेशा तुम्हारे साथ रहूंगा'.. भांजे के जन्मदिन पर मामा जैकी भगनानी का वादा

Send Push

मुंबई, 25 मई . फिल्मी दुनिया में अपनी खास पहचान बनाने वाले एक्टर और प्रोड्यूसर जैकी भगनानी न केवल प्रोफेशनल लाइफ में बल्कि निजी जीवन में भी अपने करीबी रिश्तों को खास अहमियत देते हैं.
रविवार को उन्होंने अपने भांजे के जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर एक दिल छू लेने वाला पोस्ट शेयर किया.

जैकी ने बताया कि उन्हें यह देखकर बहुत खुशी होती है कि उनकी बहन का बेटा, वंश, जिसे वह प्यार से ‘बनी’ कहते हैं, अब एक समझदार बच्चा बनता जा रहा है.

जैकी ने अपने इंस्टाग्राम पर वंश के साथ एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया. इस वीडियो के साथ उन्होंने एक दिल छू लेने वाला नोट भी लिखा. उन्होंने लिखा, ”तुम बहुत तेजी से बड़े हो रहे हो बनी… हर गुजरते साल के साथ, मैं देख रहा हूं कि तुम एक दयावान और समझदार इंसान बन रहे हो. मुझे तुम पर गर्व है. मैं इस एहसास को शब्दों में बयां नहीं कर सकता. जन्मदिन मुबारक हो, वंश. चाहे जीवन में कुछ भी आए, मैं हमेशा तुम्हारे साथ रहूंगा. मां को हमेशा तुम पर गर्व रहेगा.”

एक्टर की बहन, दीपशिखा देशमुख ने भी अपने बेटे वंश के लिए प्यार भरा जन्मदिन संदेश इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, ”हमारी देर रात की बातें, जिसमें तुम अपने सपने और डर मेरे साथ शेयर करते थे, और वो मजेदार पल जब हम साथ में हंसी-खुशी मसाज या फोम रोलिंग करते थे, ये हर पल मेरे लिए बहुत खास है. तुम्हें बड़े होते देखना और यह देखना कि तुम कितने अच्छे और मजबूत इंसान बन रहे हो, चाहे खेल के मैदान पर हो या उससे बाहर, मुझे बहुत गर्व महसूस कराता है. तुम्हारा अपने परिवार के लिए प्यार देखकर पापा और मैं हैरान रह जाते हैं. इतनी कम उम्र में भी तुम सबकी जरूरतों को अपनी जरूरत से पहले रखते हो, ये बहुत बड़ी बात है.”

उन्होंने आगे लिखा, ”हमेशा अपने सपनों के पीछे भागते रहो, उन्हें पाने की कोशिश करते रहो. याद रखना, मैं हमेशा तुम्हारे साथ हूं. तुम्हारी सबसे बड़ी फैन और तुम्हारी ‘हाफ फिजियोथेरेपिस्ट’… मैं तुम्हें बेइंतहा प्यार करती हूं.”

बता दें कि दीपशिखा देशमुख हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की एक जानी-मानी प्रोड्यूसर हैं. वह अपनी प्रोडक्शन कंपनी पूजा एंटरटेनमेंट के तहत कई फिल्में बना चुकी हैं, जिसमें ‘जवानी जानेमन’ और ‘कुली नंबर 1’ शामिल हैं. वंश दिवंगत कांग्रेस नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री रहे विलासराव देशमुख के पोते हैं. वंश के पिता भी कांग्रेस नेता हैं. रितेश और जेनेलिया देशमुख इनके चाचा और चाची हैं.

पीके/केआर

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now