Mumbai , 12 नवंबर . मशहूर Actor शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने Wednesday को अपना जन्मदिन मनाया. इस मौके पर उनके परिवार और दोस्तों ने social media के जरिए शुभकामनाएं दी.
Actress अनन्या पांडे ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर पोस्ट की, जिसमें शनाया और सुहाना के साथ आर्यन भी नजर आ रहे हैं. अनन्या ने जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए लिखा, “मुस्कराओ, आज तुम्हारा जन्मदिन है.”
Actor और डांसर राघव जुयाल ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया. इस वीडियो में शुरुआत में राघव स्कूटी चलाते हैं, तो आखिरी तक आते-आते आर्यन ड्राइविंग करने लगते हैं. राघव ने लिखा, “हैप्पी बर्थडे, भाई. आप नंबर-1 हो.”
सुहाना खान ने इंस्टाग्राम पर आर्यन के साथ एक तस्वीर पोस्ट की और लिखा, “जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं, भाई, मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं.”
टी-सीरीज ने भी आर्यन को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा, “इस नाम को कोई भी स्पॉटलाइट की जरूरत नहीं है. हैप्पी बर्थडे, आर्यन.”
शनाया ने आर्यन को जन्मदिन की बधाई खास अंदाज में दी. उन्होंने आर्यन के साथ बचपन की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की. Actress ने जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा, “हैप्पी बर्थडे आर्यन.”
Actress साहेर बाम्बा ने इंस्टाग्राम स्टोरीज सेक्शन पर आर्यन के साथ तस्वीर पोस्ट की और लिखा, “हैप्पी बर्थडे आर्यन.”
Actor लक्ष्य लालवानी ने इंस्टाग्राम स्टोरीज सेक्शन पर आर्यन के साथ सेट की तस्वीर पोस्ट की और लिखा, “जन्मदिन मुबारक हो भाई. आपका ये जन्मदिन ढेर सारी खुशियां लेकर आए. मैं आप पर गर्व महसूस करता हूं कि आपने सीरीज बैड्स ऑफ Bollywood बनाया है.”
Actress काजोल ने इंस्टाग्राम पर आर्यन और शाहरुख खान के साथ तस्वीर पोस्ट की और लिखा, “जिंदगी में नई शुरुआत और बड़े सपनों के लिए शुभकामनाएं. जन्मदिन मुबारक हो, आर्यन!”
–
एनएस/एबीएम
You may also like

डायबिटीज में दालों का सेवन: सावधानियां और सुझाव

जापान मास्टर्स 2025: लक्ष्य सेन और प्रणय दूसरे दौर में, किरण और आयुष का सफर हुआ समाप्त

झारखण्ड को आतंकवादियों का स्लीपर सेल बनाने वाले झामुमो को राष्ट्रीय सुरक्षा पर बोलने का अधिकार नहीं: आदित्य साहू

HAQ फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: पहले हफ्ते में 13.75 करोड़ की उम्मीद

Ek Deewane Ki Deewaniyat: बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन जारी




