Lucknow, 26 अक्टूबर . कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने BJP MP निशिकांत दुबे के एक बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि बिहार में भाजपा की जमीन खिसक चुकी है, जिसके कारण उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है.
उन्होंने से बातचीत में कहा कि अब एनआरसी, सीएए और घुसपैठ के नाम पर भाजपा को वोट नहीं मिलेंगे. बिहार की जनता ने भाजपा का मानसिक संतुलन बिगाड़ दिया है. निशिकांत दुबे को आगरा के मानसिक चिकित्सालय में इलाज की जरूरत है, जहां योगी के राज में अच्छा उपचार मिलेगा.
उन्होंने दावा किया कि बिहार में महागठबंधन की Government बनने जा रही है. बिहार के युवा रोजगार की ओर बढ़ रहे हैं, और किसान फसलों के उचित मूल्य के लिए महागठबंधन की ओर रुख कर रहे हैं. महागठबंधन की Government रोजगार के लिए काम करेगी. युवाओं को रोजगार दिया जाएगा.
उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि निशिकांत दुबे अब ‘सुपर पीएम’ और ‘सुपर गृह मंत्री’ बन गए हैं. गृह मंत्रालय और Prime Minister कार्यालय के सभी अपडेट पहले निशिकांत दुबे के पास पहुंचते हैं, उसके बाद ही उनके बड़े लीडर बोलते हैं.
ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटरों के साथ हुए उत्पीड़न पर राजपूत ने भाजपा Government को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि जहां भी भाजपा की Government है, वहां ऐसी घटनाएं हो रही हैं. मंदसौर में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने महिलाओं के कपड़े बदलते समय वीडियो रिकॉर्ड किया. दिल्ली में डूसू के एक एबीवीपी पदाधिकारी ने एक शिक्षिका को थप्पड़ मारा. संघ का एक कार्यकर्ता आत्महत्या कर लेता है. Madhya Pradesh में अपराध चरम पर है. अब यह जंगलराज विदेशों में भी देश को शर्मसार कर रहा है.
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर दो चरण में मतदान 6 और 11 नवंबर को हैं. जबकि, 14 नवंबर को परिणाम घोषित होंगे.
–
डीकेएम/एबीएम
You may also like

बिहार में महागठबंधन की लड़ाई सांप्रदायिक और विभाजनकारी ताकतों के खिलाफ है: अब्दुल बारी सिद्दीकी (आईएएनएस एक्सक्लूसिव)

“आयुर्वेद में पुरुषों के लिए वरदान है ये पौधा – मिल` जाए तो संभालकर रखें!”…..

वनडे विश्व कप 2027 विराट कोहली के करियर का आखिरी पड़ाव: एबी डिविलियर्स

रूस ने परमाणु ऊर्जा से संचालित बुरेवेस्तनिक क्रूज़ मिसाइल के परीक्षण का दावा किया

Nightout के लिए बेस्ट हैं Delhi की ये 5 जगहें रात` 10 बजे के बाद विदेशों जैसा होता है माहौल




