New Delhi, 10 अगस्त . ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत Sunday को दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम से ‘तिरंगा दौड़’ का आयोजन किया गया.
इस दौड़ को दिल्ली सरकार के मंत्री आशीष सूद ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह आयोजन 79वें स्वतंत्रता दिवस से पहले राष्ट्रभक्ति की भावना को बढ़ावा देने के लिए किया गया, जिसमें 7,900 बच्चों ने हाथ में तिरंगा लिए हिस्सा लिया. प्रतिभागी त्यागराज स्टेडियम से लेकर युद्ध स्मारक तक गए और देश के लिए बलिदान देने वालों को श्रद्धांजलि अर्पित की. ‘हर घर तिरंगा’ अभियान का उद्देश्य हर घर में तिरंगा फहराकर राष्ट्रीय एकता और गौरव को प्रोत्साहित करना है.
दिल्ली सरकार के मंत्री आशीष सूद ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि 79वें स्वतंत्रता दिवस से पहले, 7,900 युवाओं ने ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत त्यागराज स्टेडियम से राष्ट्रीय युद्ध स्मारक तक ‘तिरंगा दौड़’ में हिस्सा लिया. इस दौरान युवा तिरंगा लेकर दौड़े और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की.
सूद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली की Chief Minister रेखा गुप्ता के आह्वान पर दिल्ली ‘तिरंगामय’ हो रही है. उन्होंने यह भी बताया कि आने वाले दिनों में दिल्ली की बेटियां सड़कों पर तिरंगा लेकर उतरेंगी, जिससे राष्ट्रभक्ति का उत्साह और बढ़ेगा.
मंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, ”आज ‘तिरंगा रन’ ने सड़कों को देशभक्ति और एकता की भावना से भर दिया. स्वतंत्रता का जश्न मनाने के लिए 7,500 से ज़्यादा बच्चों ने गर्व के साथ तिरंगा लहराया और स्वच्छ, सशक्त भारत का संदेश दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राष्ट्र प्रेरित दृष्टि और Chief Minister रेखा गुप्ता के नेतृत्व में शिक्षा निदेशालय दिल्ली द्वारा आयोजित यह रन आज त्यागराज स्टेडियम से हरी झंडी दिखाकर प्रारंभ हुआ. यह केवल एक दौड़ नहीं, बल्कि देश की एकता, गर्व और हमारे अमर शहीदों के प्रति कृतज्ञता का सशक्त संदेश बनकर पूरे शहर में गूंज उठा.“
–
डीकेएम/एएस
The post पीएम मोदी और सीएम रेखा गुप्ता के आह्वान पर दिल्ली ‘तिरंगामय’ हो रही है: आशीष सूद appeared first on indias news.
You may also like
तेजस्वी के आरोप पर उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा- बांकीपुर के मतदाता सूची से नाम विलोपित करने का फॉर्म भर चुका हूं
अमेरिकी टैरिफ के बाद भारत रणनीतिक सुधार और मजबूत घरेलू मांग से करेगा दमदार वापसी : तुहिन सिन्हा
लव जिहाद के खिलाफ समर्पित होगा नरेला रक्षाबंधन महोत्सव: विश्वास सारंग
AUS vs SA 1st T20: साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाज़ी, यहां देखिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI
फिरोजाबाद पुलिस ने पांच घंटे में 48 अभियुक्ताें काे किया गिरफ्तार