मुंबई, 13 मई रियल एस्टेट फर्म अर्केड डेवलपर्स ने मंगलवार को वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए. जनवरी-मार्च अवधि में कंपनी के मुनाफे और आय दोनों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है.
वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा तिमाही आधार पर 33.58 प्रतिशत कम होकर 33.26 करोड़ रुपए रह गया है, जो कि पिछली तिमाही में 50.08 करोड़ रुपए पर था.
जनवरी-मार्च अवधि में मुनाफे के साथ आय में भी बड़ी गिरावट हुई है. कंपनी की आय तिमाही आधार पर 41.96 प्रतिशत कम होकर 134.34 करोड़ रुपए रह गई है, जो अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 231.41 करोड़ रुपए थी.
मुनाफे और आय में गिरावट के बाद भी वित्त वर्ष 25 की मार्च तिमाही में कंपनी अपना खर्च कम करने में सफल रही है.
जनवरी-मार्च अवधि में कंपनी का खर्च घटकर 88.76 करोड़ रुपए रह गया है, जो कि पिछली तिमाही के आंकड़े 165.31 करोड़ रुपए से 46.3 प्रतिशत कम है.
चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अमित जैन ने कहा कि अर्केड ने वित्तीय वर्ष को “मजबूत ऑपरेशनल नोट” के साथ समाप्त किया है.
उन्होंने कंपनी की सफल प्री-सेल्स, समय पर कंस्ट्रक्शन और निरंतर विस्तार को प्रमुख उपलब्धियों के रूप में बताया.
जैन ने बयान में कहा, “वित्त वर्ष 25 अर्केड डेवलपर्स के लिए एक मील का पत्थर साबित हुआ, जिसमें गोरेगांव में 4 एकड़ का एक आइकॉनिक लैंड पार्सल खरीदा गया है, जिसे पहले फिल्मिस्तान प्राइवेट लिमिटेड को पट्टे पर दिया गया था, जिसका अनुमानित ग्रॉस डेवलपमेंट वैल्यू (जीडीवी) 2,000 करोड़ रुपए है.
कुल मिलाकर कंपनी ने मुंबई के पश्चिमी उपनगरों -अंधेरी, सांताक्रूज, बोरीवली, मलाड और दहिसर में 17.5 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया है जिससे अनुमानित जीडीवी 6,790 करोड़ रुपए पहुंच गया है.
कंपनी ने ग्रीनफील्ड परियोजनाओं के साथ पूर्वी मुंबई उपनगरों में विस्तार करने की योजना की भी घोषणा की, जबकि पश्चिम में पुनर्विकास परियोजनाओं के साथ अपनी पाइपलाइन को आगे बढ़ाने का काम जारी रखेगी.
नतीजों के बाद अर्केड डेवलपर्स लिमिटेड का शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर 0.17 प्रतिशत की तेजी के साथ 164.44 रुपए पर बंद हुआ.
–
एबीएस/
You may also like
क्रेडिट कार्ड में एक्सपायरी डेट और सीवीवी क्यों छपी होते हैं ? विस्तार से जानते हैं इनके महत्व
जीवन में सफलता पाना है तो अपनाएं चाणक्य के ये सूत्र, कभी नही होगी हार
Health Tips : गर्मी में पेट के लिए वरदान हैं ये फल, भूख मिटाने के साथ...
कैन फिल्म फेस्टिवल में रॉबर्ट डि नीरो को सम्मानित करते लियोनार्डो डिकैप्रियो
राजस्थान: रजिस्ट्री के नाम पर मांगी रिश्वत, कोटा में ACB ने तहसीलदार और गार्ड की खोल दी परतें