रायपुर, 19 अप्रैल . फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप के विवादित जातिसूचक बयान पर भाजपा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग जाति, संप्रदाय के नाम पर विद्वेष फैलाना चाहते हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए.
दरअसल, यह विवाद बुधवार को तब शुरू हुआ जब अनुराग कश्यप ने इंस्टाग्राम पर एक यूजर को जवाब देते हुए ब्राह्मणों को लेकर बेहद शर्मनाक बात लिखी, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर जमकर बवाल मचा और लोगों ने उनकी आलोचना की. विवाद बढ़ने के बाद शुक्रवार को अनुराग कश्यप ने इस टिप्पणी के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगी.
फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप के जातिसूचक विवादित टिप्पणी पर पलटवार करते हुए भाजपा सांसद ने कहा, “कुछ लोग ऐसे हैं, जो देश में जाति-संप्रदाय के नाम पर विद्वेष फैलाना चाहते हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करना चाहिए. सभी को समझना चाहिए कि अगर भारत में रहना है तो भारत के साथ चलना पड़ेगा.”
ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस शासित पश्चिम बंगाल में वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ हुए प्रदर्शन में हिंसा को घेरते हुए भाजपा सांसद ने कहा, “जिस राज्य में वहां का बहुसंख्यक समाज सुरक्षित नहीं हो. चुन-चुनकर लोगों को मारा जाए, हत्या की जाए और अपराधियों को सरकार का संरक्षण मिले तो सरकार को बने रहने का कोई अधिकार नहीं है.”
वक्फ (संशोधन) अधिनियम को लेकर भाजपा सांसद ने कहा, “वक्फ संशोधन अधिनियम को हमारे मुस्लिम भाइयों को भी समझने की आवश्यकता है. वक्फ संशोधन अधिनियम के माध्यम से गरीब मुस्लिम परिवारों का उत्थान होगा. उनके शिक्षा, स्वास्थ्य और मकान की व्यवस्था होगी. वक्फ का पैसा जो गिने-चुने लोग खा रहे थे, वो सभी में बंटेगा और उनका विकास होगा. इसके बाद एक देश, एक चुनाव को लेकर पूरे देश में जन जागरण होगा. जो चीजें देश की हित में है, उसके बारे में बताया जाएगा.”
–
एससीएच/
The post first appeared on .
You may also like
KKR vs GT Dream11 Prediction, IPL 2025: सुनील नारायण या शुभमन गिल, किसे बनाएं कप्तान? यहां देखें Fantasy Team
रावण की ये 3 सीख, जो आज कलियुग में है बहुत उपयोगी. मान ली जाए ये बातें तो खुशहाल होगा आपका जीवन ∘∘
प्रसिद्ध केवल गुजरात के लिए ही नहीं, बल्कि भारत के लिए भी एक बेहतरीन संभावना हैं : रायुडू
सारा तेंदुलकर ने शुभमन गिल का दिल तोड़ा, नई छुट्टियों की तस्वीरें वायरल
600 साल पुराना तनाह लोत मंदिर: बाली का अद्भुत समुद्री स्थल