वैशाली, 6 नवंबर . बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान संपन्न हो गया है. जन शक्ति जनता दल के अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने महुआ सीट से चुनाव जीतने का दावा किया है.
तेज प्रताप यादव ने समाचार एजेंसी से बात करते हुए कहा, “यह बहुत कड़ा मुकाबला था और जनता ने हमें अपना आशीर्वाद दिया है. नतीजे 14 नवंबर को आपको स्पष्ट रूप से दिखेंगे. मैंने लगभग सभी बूथों का दौरा किया है, महुआ सीट से हम जीत रहे हैं.”
उन्होंने कहा कि हमारे जो भी विरोधी थे, वे परेशान दिख रहे थे. उन्होंने चुनाव में बाधा डालने का भी प्रयास किया था, लेकिन उससे उन लोगों को कोई फायदा नहीं पहुंचा और जनता खुलकर हमारे साथ खड़ी रही. हमारे संगठन का भी सभी लोगों ने साथ दिया है.
तेज प्रताप यादव ने कहा, “सभी ने अपनी पसंद के अनुसार वोट डाला है. कुल मिलाकर, महुआ में प्रदर्शन अच्छा रहा है और महुआ की जनता जिस नतीजे का इंतजार कर रही है, हम जीतकर आएंगे तो वह सभी काम करेंगे जो जनता से वादा किया है. जैसा कि मैंने पहले बताया था, चुनाव प्रचार के दौरान मैंने जगह-जगह घूमकर जनसभाओं को संबोधित किया, अपीलें और वादे किए. मैंने एक इंजीनियरिंग कॉलेज स्थापित करने का वादा किया, क्योंकि मेडिकल कॉलेज पहले से ही चालू है.”
उन्होंने कहा, “चाहे ‘जंगलराज’ हो या ‘मंगलराज,’ अपराध तो किसी भी Government में होते ही हैं. खासकर बिहार में तो आपराधिक गतिविधियां चरम पर हैं. मेहनार में तो हमारी गाड़ी पर हमला भी हुआ और दुलारचंद यादव की हत्या भी कर दी गई. प्रदेश में हत्या लगातार हो रही है, Government इसको रोकने में नाकाम साबित हो रही है.”
तेज प्रताप यादव ने एनडीए पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस तरह से प्रदेश में अपराध बढ़ रहा है, उस पर Government को सोचना चाहिए. एनडीए की Government में महाजंगलराज देखने को मिल रहा है. ये लोग दूसरे पर आरोप लगाते हैं और खुद नहीं देखते हैं. जो जनता के वादे को पूरा करेगी, तेज प्रताप यादव उसी के साथ रहेंगे.
–
एसएके/डीकेपी
You may also like

इस गांवˈ में घरवाले अपनी बेटियों से कराते हैं देह व्यापार, कम उम्र में लड़कियां हो जाती है जवान﹒

ना श्मशानˈ ना दफनाना! यहां लाशें सालों तक घर में रहती हैं परिवार वाले करते हैं बात लगाते हैं मेकअप… रहस्य से भरा 'मुर्दों का शहर﹒

आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang) 7 नवंबर 2025 : आज मार्गशीर्ष माह की द्वितीया तिथि, जानें शुभ मुहूर्त का समय

एसीबी ने रिश्वत के बीस लाख रुपए लेकर भागे एमएलए के पीए को दबोचा

डमी अभ्यर्थी को बैठाकर चयनित हुआ तृतीय श्रेणी अध्यापक सचिन कुमार बघेल गिरफ्तार




