New Delhi, 4 अक्टूबर . Rajasthan कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामेश्वर डूडी का Saturday को 62 वर्ष की आयु में निधन हो गया. वे लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे. उनके निधन पर Chief Minister भजनलाल शर्मा और पूर्व Chief Minister अशोक गहलोत ने गहरा शोक व्यक्त किया है.
रामेश्वर डूडी उत्तर-पश्चिमी Rajasthan में किसानों की मजबूत आवाज के रूप में जाने जाते थे. उन्होंने अपने Political जीवन की शुरुआत छात्र राजनीति में एनएसयूआई से की थी. 1995 में वे नोखा के प्रधान बने और पंचायती राज में सक्रिय रहे.
वे Rajasthan विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुके थे. उनके निधन से Rajasthan की राजनीति में एक बड़ा शून्य पैदा हुआ है. डूडी को उनके सादगी भरे जीवन और जनसेवा के लिए हमेशा याद किया जाएगा.
कांग्रेस नेता के निधन पर Chief Minister भजनलाल शर्मा ने दुख जताते हुए social media प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा कि Rajasthan विधानसभा में पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने परमधाम में स्थान दें व शोकाकुल परिवारजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति प्रदान करे.
पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने एक्स पर पोस्ट किया, “पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं बीकानेर से सांसद रहे रामेश्वर डूडी का निधन बेहद दुखद है. करीब 2 साल तक बीमार रहने के बाद इतनी अल्पायु में उनका जाना हमेशा खलता रहेगा. यह मेरे लिए व्यक्तिगत तौर पर एक आघात है.”
उन्होंने आगे कहा कि रामेश्वर डूडी ने अपनी हर भूमिका का निर्वहन अच्छे से किया. वो मेरे साथ सांसद, विधायक और हमारे नेता प्रतिपक्ष रहे. किसान वर्ग के लिए वह हमेशा काम करते रहे. मुझे याद है कि दौरा पड़ने से कुछ दिन पूर्व ही वह मुझसे मिलने आए थे और हमारे बीच लंबी बातचीत हुई थी.
हमने उनके इलाज के लिए बेहतर से बेहतर प्रबंध किए. एक सक्रिय जीवन जीने वाले डूडी जी का ऐसे बीमार होना हम सबके मन को कचोटता था. मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति एवं परिजनों को हिम्मत देने की प्रार्थना करता हूं.
–
डीकेएम/वीसी
You may also like
नेतन्याहू बोले- अगले कुछ दिनों में सभी बंधकों की वापसी की उम्मीद, इजराइल एक बड़ी उपलब्धि के कगार पर
60 महिलाओं को निर्विवादित वरासत, दिव्यांग प्रमाणपत्र एवं पारिवारिक सदस्यता प्रमाणपत्र किये गए प्रदान
पदाधिकारियों व विचार परिवार की शक्ति से भाजपा जीतेगी एमएलसी चुनाव : सन्तविलास शिवहरे
एसडीएम सदर ने लेखपालों को दिए सख्त निर्देश, आवेदकों को समय पर मिले सभी सेवाओं का लाभ
कन्नौज: नरेंद्र कुमार झा जिले के नए जनपद एवं सत्र न्यायाधीश