श्रावस्ती, 29 जुलाई . Chief Minister योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के अनुपालन में सीमावर्ती जनपदों में अवैध मजार के निर्माणों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए श्रावस्ती प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. भिनगा-सिरसिया मार्ग पर नगर पालिका परिषद की आरक्षित भूमि पर अवैध रूप से बने मजार को गिराकर शासकीय संपत्ति को मुक्त कराया गया.
यह कार्रवाई प्रशासन, नगर पालिका और राजस्व विभाग के संयुक्त अभियान के तहत की गई.
यह भूमि खंड गाटा संख्या-121, रकबा 0.1420 हेक्टेयर नगर पालिका भिनगा के अंतर्गत आता है और इसे इमारती लकड़ी भंडारण के लिए आरक्षित किया गया था.
प्रशासन को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि इस भूमि पर कुछ व्यक्तियों द्वारा अवैध कब्जा कर मजार का निर्माण कर लिया गया है.
प्रशासन ने तत्काल सख्ती दिखाते हुए शासकीय भूमि पर अनधिकृत कब्जे के खिलाफ कार्रवाई की.
जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में नगर पालिका परिषद, राजस्व विभाग और पुलिस बल के अधिकारियों की संयुक्त टीम ने पहले सीमांकन कर कब्जे की विधिवत पहचान की और संबंधित पक्षों को अग्रिम सूचना दी गई.
निर्धारित समय के पश्चात Tuesday को पूरे प्रशासनिक अमले ने मौके पर पहुंचकर अवैध मजार के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया.
अवैध मजार सहित सभी निर्माणों को ध्वस्त कर दिया गया और भूमि को पूर्ण रूप से कब्जा मुक्त घोषित किया गया. इस दौरान मौके पर बड़ी संख्या में सुरक्षाबल भी तैनात रहे ताकि कोई अप्रिय स्थिति उत्पन्न न हो.
जिलाधिकारी ने बताया कि नगर पालिका की आरक्षित भूमि पर किए गए अवैध निर्माण को विधि सम्मत प्रक्रिया के तहत हटाया गया है. यह कार्यवाही कानून व्यवस्था बनाए रखने और सार्वजनिक हित की रक्षा के लिए आवश्यक थी. भविष्य में किसी को भी सरकारी भूमि पर कब्जा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
–
एसके/एबीएम
The post श्रावस्ती में चला योगी सरकार का बुलडोजर, सरकारी जमीन पर बने अवैध मजार को किया ध्वस्त appeared first on indias news.
You may also like
Health Tips- क्या शरीर में विटामिन B12 की कमी हो गई है, इन घरेलू चीजों का करें सेवन
Career Tips- क्या आप DU के टॉप कॉलेज के बारे में जानते हैं, चलिए जानते हैं
Video: टर्किश आइसक्रीम वाले ने आइसक्रीम देते देते लड़की के साथ कर दी ऐसी शर्मनाक हरकत, वीडियो हो रहा वायरल
जगन्नाथ सरकार का कांग्रेस पर हमला, बोले- ऑपरेशन सिंदूर पर उठा रहे बेबुनियाद सवाल
Raksha Bandhan 2025: जाने इस बार कब हैं रक्षा बंधन, और क्या रहेगा शुभ मुहूर्त, भद्रा का साया....