New Delhi, 25 अक्टूबर . दिल्ली की राजनीति में यमुना के पानी को लेकर घमासान तेज हो गया है. Saturday को आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और दिल्ली प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज और विधायक संजीव झा ने Chief Minister रेखा गुप्ता के आवास पर पहुंचे और उन्हें चुनौती दी कि यदि यमुना का पानी वास्तव में साफ है, तो वे इसे सबके सामने पीकर दिखाएं.
‘आप’ नेताओं ने वजीराबाद क्षेत्र से यमुना का पानी बोतल में भरकर सीएम आवास पहुंचाया, लेकिन Police ने उन्हें बैरिकेड लगाकर पहले ही रोक दिया. सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया कि भाजपा झूठ बोलकर पूर्वांचल के लोगों को गुमराह कर रही है और बिहार चुनाव में Political लाभ पाने के लिए उनकी जान से खेल रही है.
उन्होंने कहा कि भाजपा नेता यमुना के पानी का आचमन करने का नाटक कर रहे हैं, जबकि यह पानी न पीने योग्य है और न ही नहाने योग्य. सौरभ भारद्वाज ने कहा, “दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) की 23 अक्टूबर की रिपोर्ट साफ बताती है कि यमुना के पानी में मल की मात्रा बेहद अधिक है. यह पानी स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है. भाजपा नेता झूठ बोलकर जनता को जोखिम में डाल रहे हैं. यदि भाजपा का दावा सही है, तो रेखा गुप्ता और वीरेंद्र सचदेवा खुद यह पानी पीकर दिखाएं.”
उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा Government ने हथिनीकुंड से ईस्टर्न कैनाल का पानी यमुना में छोड़कर दिखावा किया है ताकि यह साबित किया जा सके कि नदी साफ हो गई है. उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले कई वर्षों से भाजपा Government ने छठ पर्व के दौरान यमुना को प्रदूषित रखने की कोशिश की ताकि पूर्वांचल के लोग पूजा न कर सकें.
विधायक संजीव झा ने कहा कि डीपीसीसी की रिपोर्ट खुद भाजपा Government की है, जिसमें यह स्पष्ट किया गया है कि वजीराबाद, आईटीओ, कालिंदी कुंज, लक्ष्मी नगर और ओखला जैसे घाटों पर पानी में मल की मात्रा सैकड़ों गुना अधिक पाई गई है.
उन्होंने कहा कि भाजपा नेता यमुना के पानी का झूठा आचमन कर श्रद्धालुओं को गुमराह कर रहे हैं, जिससे उनकी जान खतरे में पड़ सकती है. संजीव झा ने पूर्वांचल के श्रद्धालुओं से अपील की कि वे छठ पूजा के दौरान यमुना के पानी का आचमन न करें और न ही लंबे समय तक उसमें खड़े रहें. उन्होंने कहा कि इस पानी से त्वचा रोग और अन्य गंभीर बीमारियां हो सकती हैं.
–
पीकेटी/एससीएच
You may also like

बिहार में महागठबंधन की लड़ाई सांप्रदायिक और विभाजनकारी ताकतों के खिलाफ है: अब्दुल बारी सिद्दीकी (आईएएनएस एक्सक्लूसिव)

“आयुर्वेद में पुरुषों के लिए वरदान है ये पौधा – मिल` जाए तो संभालकर रखें!”…..

वनडे विश्व कप 2027 विराट कोहली के करियर का आखिरी पड़ाव: एबी डिविलियर्स

रूस ने परमाणु ऊर्जा से संचालित बुरेवेस्तनिक क्रूज़ मिसाइल के परीक्षण का दावा किया

Nightout के लिए बेस्ट हैं Delhi की ये 5 जगहें रात` 10 बजे के बाद विदेशों जैसा होता है माहौल




