इस्लामाबाद, 15 अक्टूबर . Pakistan के खैबर पख्तूनख्वा में निजामपुर के काही इलाके में Wednesday को अज्ञात हमलावरों ने गोलीबारी कर पोलियो टीकाकरण टीम की सुरक्षा में तैनात एक Police constable की गोली मारकर हत्या कर दी. स्थानीय मीडिया ने बताया कि पिछले तीन दिनों में यह दूसरी ऐसी घटना है.
constable की पहचान खेशगी निवासी मकसूद (35) के रूप में की गई है. Pakistan के प्रमुख दैनिक एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, Police प्रवक्ता ने बताया कि यह घटना उस समय हुई जब महिला स्वास्थ्यकर्मी एक घर में बच्चों को पोलियो की दवा पिला रही थी. घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए और अधिकारियों ने उन्हें गिरफ्तारी के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है.
पोलियो उन्मूलन अभियान शुरू होने के बाद से तीन दिनों में यह दूसरी ऐसी घटना है. इससे पहले Tuesday को, Police अधिकारियों के अनुसार, खैबर पख्तूनख्वा के स्वात जिले में पोलियो टीकाकरण दल की सुरक्षा में तैनात एक लेवी constable की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.
Pakistan के प्रमुख दैनिक डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, स्वात के जिला Police अधिकारी (डीपीओ) मुहम्मद उमर खान के अनुसार, मारा गया लेवी constable दो महिला स्वास्थ्यकर्मियों वाली एक पोलियो टीम के साथ अपनी ड्यूटी कर रहा था.
खान ने कहा, “जब constable पर हमला हुआ, तब स्वास्थ्यकर्मी एक घर के अंदर बच्चों को टीके लगा रहे थे, जबकि constable बाहर पहरा दे रहा था.” उन्होंने बताया कि घटना के बाद हमलावर मौके से भाग गए थे.
पोलियो टीकाकरण में लगे स्वास्थ्यकर्मियों को अक्सर निशाना बनाया जाता रहा है. मई में, बलूचिस्तान के नोश्की जिले में अज्ञात हमलावरों की गोली गोलीबारी में टीकाकरण दल की सुरक्षा में तैनात एक Policeकर्मी की हत्या कर दी गई थी, जबकि फरवरी में खैबर पख्तूनख्वा के बाजौर जिले में एक अन्य Policeकर्मी की मौत हो गई थी. 2024 में खैबर पख्तूनख्वा में पोलियो विरोधी अभियानों के दौरान 20 लोग मारे गए और 53 अन्य घायल हुए.
Pakistan और अफगानिस्तान दुनिया के केवल दो ऐसे देश हैं जहां वाइल्ड पोलियोवायरस के मामले अभी भी सामने आते रहते हैं. सुरक्षा संबंधी मुद्दों, टीकाकरण में हिचकिचाहट और गलत सूचना जैसी चुनौतियों के कारण Pakistan में पोलियो उन्मूलन के प्रयास धीमे हो गए हैं.
इससे पहले सितंबर में, Pakistan के सिंध प्रांत में पोलियोवायरस के दो नए मामले सामने आए थे, जिससे 2025 तक देश भर में पोलियो के मामलों की संख्या बढ़कर 29 हो गई है.
–
केआर/
You may also like
महिला विश्व कप : श्रीलंका को झटका, बल्लेबाजी के दौरान चोटिल हुई अहम खिलाड़ी
18 October 2025 Rashifal: धनतेरस पर इन जातकों पर बरसेगा धन, इनके लिए भी लाभकारी साबित होगा दिन
'राइज एंड फॉल' की जीत के बाद अर्जुन बिजलानी ने साझा किए अपने अनुभव, कहा- हर गिरावट दोबारा उठने का मौका होती है
Ranji Trophy 2025-26: संजू सैमसन ने जड़ा अर्धशतक, तो एशिया कप के हीरो तिलक वर्मा हुए शून्य पर आउट
कब तक दुबई में 'कैद' रहेगा एशिया कप का खिताब, ट्रॉफी चोर मोहसिन नकवी को जल्द लेना पड़ेगा फैसला