New Delhi, 17 अक्टूबर . India और श्रीलंका के ऐतिहासिक व बहुआयामी संबंधों को नई गति देने के उद्देश्य से श्रीलंका की Prime Minister डॉ. हरीनी अमरासूरिया ने Friday को Prime Minister Narendra Modi से मुलाकात की.
Prime Minister मोदी ने श्रीलंकाई Prime Minister का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए कहा कि उनकी यह यात्रा दोनों देशों के संबंधों को और सुदृढ़ बनाएगी. उन्होंने इस वर्ष अप्रैल में श्रीलंका की अपनी राजकीय यात्रा को याद किया, जिसके दौरान उन्होंने President अनुरा कुमारा डिसानायका के साथ विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को लेकर उपयोगी चर्चाएं की थीं.
दोनों नेताओं ने शिक्षा, प्रौद्योगिकी, नवाचार, विकास सहयोग और मछुआरों के कल्याण जैसे कई क्षेत्रों में साझेदारी को और मजबूत करने के उपायों पर विचार-विमर्श किया. Prime Minister मोदी ने भारत-श्रीलंका के विशेष संबंधों को रेखांकित करते हुए साझा विकास यात्रा में मिलकर काम करने की India की प्रतिबद्धता दोहराई. उन्होंने President डिसानायका को अपनी शुभकामनाएं भी प्रेषित कीं और भविष्य में निरंतर संवाद की आशा जताई.
इसी क्रम में, मिस्र के विदेश मंत्री डॉ. बद्र अब्देलाती ने भी Prime Minister मोदी से मुलाकात की. Prime Minister ने President सीसी को गाजा शांति समझौते में मिस्र की अहम भूमिका के लिए बधाई दी और उम्मीद जताई कि यह क्षेत्र में स्थायी शांति की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा.
विदेश मंत्री अब्देलाती ने अपनी यात्रा के दौरान आयोजित पहली भारत-मिस्र रणनीतिक वार्ता की जानकारी Prime Minister को दी. Prime Minister मोदी ने व्यापार, प्रौद्योगिकी, ऊर्जा, रक्षा और जन-से-जन संबंधों सहित विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग में हो रही प्रगति पर संतोष व्यक्त किया.
–
डीएससी/
You may also like
'भगोड़ों का प्रत्यर्पण: चुनौतियां और रणनीतियां' विषय पर सीबीआई सम्मेलन, अमित शाह ने किया था उद्घाटन
तन्वी शर्मा ने जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में रचा इतिहास, 17 साल बाद मेडल जीतने वाली भारतीय महिला बनीं
महिला विश्व कप: सवालों के घेरे में अंपायरिंग, डीआरएस फैसलों पर विवाद
शादी नहीं हुई लेकिन मां बनने से नहीं डरीं इस` मशहूर अभिनेत्री की कहानी बनी हज़ारों महिलाओं के लिए मिसाल
जबलपुरः औषधी निरीक्षक द्वारा चार दवा दुकानों का किया गया निरीक्षण