मुंबई, 6 अप्रैल . आईपीएल 2025 में सोमवार को मुंबई इंडिंयस (एमआई) को अपने घर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) का सामना करना है.एमआई अभी तक चार में से केवल एक ही मैच जीत पाई है और तालिका में आठवें स्थान पर काबिज है, तो वहीं दूसरी ओर आरसीबी तीन में से दो मैच जीतकर दूसरे स्थान पर बनी हुई है. आरसीबी के विस्फोटक बल्लेबाजी क्रम के आगे एमआई की कड़ी परीक्षा होगी. तो चलिए जानते हैं इस मैच से जुड़ी टीम न्यूज, पिच परिस्थिति और संभावित 12 के बारे में :
एमआई के लिए अच्छी बात यह है कि यह मैच वे अपने घर में खेल रहे हैं जहां पर उन्हें एकमात्र जीत मिली है. उससे भी बड़ी बात यह है कि उनके प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट से ठीक होकर टीम से जुड़ गए हैं और इस मैच में खेलने को लेकर तैयार हैं.
आरसीबी अपने पहले दोनों ही मुकाबले जीती लेकिन पिछले मुकाबले में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. टीम के पास फिल सॉल्ट, लियम लिविंगस्टन और टिम डेविड जैसे तीन विस्फोटक बल्लेबाज हैं, साथ ही किंग कोहली भी उनके साथ हैं. मुंबई के मैदान पर स्विंग देखने को मिलती है, तो स्विंग की जंग भी इस मैदान पर देखने को मिलेगी.
पिच परिस्थिति
मुंबई की पिच लाल मिट्टी वाली होती है, जहां पर गेंद को अधिक उछाल तो मिलता ही है, साथ ही पिच पर स्विंग भी देखने को मिलती है. मुंबई के पास ट्रेंट बोल्ट और दीपक चाहर हैं तो बेंगलुरु के पास भी भुवनेश्वर कुमार हैं. इन तीनों को ही यहां पर अच्छी स्विंग मिल सकती है.
संभावित 12 :
मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा, रायन रिकल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नमन धीर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, विग्नेश पुथुर, जसप्रीत बुमराह
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : फिल साॅल्ट (विकेटकीपर), विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), क्रुणाल पांड्या, टिम डेविड, भुवनेश्वर कुमार, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल.
–
आरआर/
The post first appeared on .
You may also like
आगजनी और जानलेवा हमले के आरोप में BJP विधायक के भाई और बेटे पर हुई FIR, इस बात को लेकर हुई थी झड़प
इस शहर में नॉन-वेज भोजन की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया गया
The White Lotus सीजन 3 का फिनाले: एक दिलचस्प मोड़ और रहस्यमय पेड़
मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी; बुमराह और रोहित की वापसी
मुजफ्फरनगर में रेलवे ट्रैक पर मिला जज की सुरक्षा में तैनात सिपाही, पोस्टमार्टम से खुलेगा सच