भुवनेश्वर, 19 अप्रैल . अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक को यूनाइटेड किंगडम में प्रतिष्ठित सैंड मास्टर अवार्ड मिलने पर शनिवार को ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने लोक सेवा भवन में उन्हें सम्मानित किया.
सुदर्शन पटनायक ब्रिटेन के डोरसेट के वेमाउथ में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सैंड आर्ट फेस्टिवल में यह वैश्विक सम्मान पाने वाले पहले भारतीय हैं.
सुदर्शन पटनायक ने मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी को अपना पदक, प्रमाण पत्र और अपनी पुरस्कार विजेता रेत कला की एक तस्वीर भेंट की. अपनी खुशी व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने सुदर्शन पटनायक को “ओडिशा की सच्ची संपत्ति” बताया और उम्मीद जताई कि वह राज्य और देश को और अधिक गौरव दिलाते रहेंगे. माझी ने सम्मान के तौर पर पटनायक को गुलदस्ता और शॉल देकर सम्मानित किया.
सुदर्शन पटनायक को यह सम्मान वेमाउथ में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सैंड आर्ट फेस्टिवल में उनकी शानदार कृति के लिए दिया गया, जहां उन्होंने भगवान गणेश की 10 फुट ऊंची रेत की मूर्ति बनाकर शांति का संदेश दिया.
वेमाउथ में आयोजित इस फेस्टिवल में उनकी कृति ने न केवल दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया था, बल्कि वहां मौजूद लोगों को प्रभावित भी किया था. भगवान गणेश की यह मूर्ति शांति और सौहार्द का प्रतीक बनकर उभरी, जिसकी हर ओर सराहना हो रही है.
सुदर्शन पटनायक लंबे समय से अपनी अनूठी रेत कला के लिए जाने जाते हैं और कई अंतरराष्ट्रीय मंचों पर पुरस्कार जीत चुके हैं. इस बार यूके में मिला यह सम्मान उनकी प्रतिभा का एक और प्रमाण है. ओडिशा के लोगों ने भी उनकी इस उपलब्धि पर खुशी जताई है.
सुदर्शन पटनायक ने विभिन्न वैश्विक मंचों पर 60 से अधिक पुरस्कार जीते हैं और उनकी कला सामाजिक संदेशों को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत करने के लिए जानी जाती है. ओडिशा के पुरी समुद्र तट पर उनकी रेत की मूर्तियां पर्यटकों और कला प्रेमियों के बीच विशेष आकर्षण का केंद्र रही हैं. इस बार यूनाइटेड किंगडम में मिला सैंड मास्टर अवार्ड उनकी प्रतिभा का एक और प्रमाण है.
–
एकेएस/
The post first appeared on .
You may also like
एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर 'ध्रुव' की उड़ान पर तीन माह से रोक, सैन्य अभियान प्रभावित
(अपडेट) अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस 21 अप्रैल रात पहुंचेंगे जयपुर, चार दिन रुकेंगे
बेतिया में पुलिस लाइन में पुलिस ने अपने सहयाेगी पुलिस को 11 गोलियां दागी, मौत
ठाकोर कोळी समाज निगम से 17 हजार लोगों को 181 करोड़ रुपये की दी गई सहायता : मुख्यमंत्री
एमबीबीएस छात्र की हार्ट अटैक से मौत, अलवर में पसरा मातम