रामपुर, 13 सितंबर . बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री (बागेश्वर बाबा) के ‘हिंदू राष्ट्र’ और जगद्गुरु रामभद्राचार्य के “मिनी पाकिस्तान” वाले बयान पर मुस्लिम नेता कारी मोहम्मद जमील ने कड़ा एतराज जताया है. उन्होंने कहा कि इस तरह के बयान समाज में नफरत फैलाने वाले और देश के संविधान के खिलाफ हैं.
कारी मोहम्मद जमील ने बागेश्वर बाबा के बयान पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि भारत एक संवैधानिक देश है, जहां सभी धर्मों के लोग आपसी भाईचारे और मोहब्बत के साथ रहते हैं.
उन्होंने कहा, “ऐसे बयान देना कि भारत को हिंदू राष्ट्र बनाना चाहिए, समाज को बांटने की कोशिश है. ऐसी बातें न तो Prime Minister, गृहमंत्री और न ही Chief Minister करते हैं. बागेश्वर बाबा का यह बयान गलत है और इससे नफरत फैलती है.”
उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत सभी धर्मों का देश है और इसे हिंदू राष्ट्र बनाने की बात संविधान के खिलाफ है.
इसी तरह, मेरठ में कथा के दौरान जगद्गुरु रामभद्राचार्य द्वारा पश्चिमी उत्तर प्रदेश को “मिनी पाकिस्तान” कहने पर भी कारी जमील ने आपत्ति जताई. उन्होंने कहा, “रामभद्राचार्य धार्मिक बातें करते हैं, जो स्वागत योग्य है, लेकिन मेरठ को पाकिस्तान से जोड़ना गलत है. पश्चिमी यूपी में हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई और दलित सभी मिल जुलकर रहते हैं. हमें अपने देश हिंदुस्तान की बात करनी चाहिए, न कि पाकिस्तान से तुलना.”
उन्होंने कहा कि धार्मिक नेताओं को समाज को जोड़ने वाली बातें करनी चाहिए, न कि नफरत फैलाने वाली. कारी जमील ने अन्य साधु-संतों का उदाहरण देते हुए कहा कि कई संत सकारात्मक और एकजुटता की बात करते हैं, जो समाज के लिए लाभकारी है. मेरी उनसे अपील है कि वे इस तरह के बयान देने से बचें, जो सामाजिक समरसता को ठेस पहुंचाती है. मैं धार्मिक नेताओं से अपील करता हूं कि वे अपने बयानों में संयम बरतें और समाज में प्रेम व एकता का संदेश दें. देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए सभी को मिलकर काम करना चाहिए.
भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच के संदर्भ में कारी जमील ने कहा, “यह हमारा मुल्क है. हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपने देश के खिलाड़ियों, इसकी जीत और इसकी तरक्की की तारीफ करें. कोई भी मुसलमान पाकिस्तान के खिलाड़ियों या उस देश की तारीफ नहीं करता, न ही करनी चाहिए. हम हिंदुस्तान की सलामती और भारत-पाकिस्तान मैच में भारत की जीत के लिए दुआ करते हैं.”
–
एकेएस/डीएससी
You may also like
फैशन के बाद अब ब्यूटी प्रोडक्ट्स भी बनाएगा H&M, 799 रुपये होगी शुरुआती कीमत
यशस्वी जायसवाल का नाबाद शतक, भारत ने पहले दिन 2 विकेट पर बनाए 318 रन
कोलंबो में एशिया रग्बी एमिरेट्स सेवन्स सीरीज़ 2025 के दूसरे चरण के लिए इंडियन सीनियर वीमंस रग्बी सेवन्स टीम तैयार
Ceasefire Agreement Effective In Gaza : गाजा में युद्धविराम समझौता लागू, वापस लौटने लगे इजरायली सैनिक, बंधकों की जल्द रिहाई की उम्मीद
प्यार में पागल लड़की ने जो किया वो` न इंसानियत में आता है न जुनून में… बॉयफ्रेंड को मिली ऐसी सज़ा कि मौत भी शर्मिंदा हो गई