Patna, 3 नवंबर . केंद्रीय राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने तेजस्वी यादव के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि 14 नवंबर को चुनाव परिणाम आएंगे और 18 नवंबर को वे शपथ लेंगे. उन्होंने कहा कि 2020 की तरह 2025 में भी तेजस्वी का सपना टूटेगा, बिहार को जंगलराज नहीं चाहिए.
तेजस्वी यादव ने 2 नवंबर को हुई कई चुनावी सभाओं में चुनाव जीतने का दावा किया. उनके इस बयान से Political हलकों में चर्चा तेज हो गई है.
Patna में मीडिया से बातचीत के दौरान नित्यानंद राय ने कहा कि तेजस्वी यादव का दावा है कि वे 18 नवंबर को Chief Minister पद की शपथ लेंगे. वे सपना देख रहे हैं. 2020 के विधानसभा चुनाव के दौरान भी उन्होंने दो दिनों तक ऐसे ही सपने देखे थे. इस बार भी उनका सपना पूरा नहीं होगा. बिहार की जनता विकास चाहती है, जंगलराज नहीं.
नित्यानंद राय ने कहा कि 2020 के विधानसभा चुनाव में जब मतदान संपन्न हुए और परिणाम आने तक तेजस्वी ने सपना देखा कि बिहार के Chief Minister बनेंगे. परिणाम जब आया तो उनका सपना टूट गया. 2020 में तेजस्वी ने दो दिनों के लिए सपना देखा था, जो पूरा नहीं हुआ. अब एक बार फिर तेजस्वी यादव 2025 में सपना देख रहे हैं कि वे Chief Minister बन जाएंगे. मैं उन्हें बता देना चाहता हूं कि उनका सपना कभी पूरा नहीं होगा.
उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने मन बना लिया है कि वे एनडीए के समर्थन में वोट करेंगे. चुनाव के पहले चरण में भी बिहार की जनता इतनी तादाद में वोट करेगी कि राजद का सूपड़ा साफ हो जाएगा.
एक कहावत का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि जिस प्रकार एक आम के पेड़ से सभी आम तोड़े जाने पर 3 से 4 आम फिर भी रह जाते हैं, उसी प्रकार बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन का हाल होने वाला है. बिहार की जनता ने ठान लिया है कि महागठबंधन का सूपड़ा साफ करना है. हार सुनिश्चित देख तेजस्वी यादव सपने देखने लगे हैं, जो कभी पूरे नहीं होंगे.
–
डीकेएम/वीसी
You may also like

बिहार चुनाव बना 'ग्लोबल शो'! 7 देशों के प्रतिनिधिमंडल भारत का लोकतांत्रिक मॉडल देखने आएगा पटना

Jio Data Packs : आ गए जियो के सबसे सस्ते डेटा प्लान, सिर्फ 26 रुपये से शुरुआत

भारत से घबरा रहे पाकिस्तानी 'बयान बहादुर' मोहसिन नकवी, आईसीसी मीटिंग से गायब रहने के लिए ढूंढा ऐसा बहाना

Viral Video: एक ही बाइक पर 7 सवार! पुलिस ने देखा तो जोड़ लिए हाथ, फिर जो हुआ उसने सबको हंसा-हंसा कर लोटपोट कर दिया

वकालत के दौरान हुआ प्रेम, शादी से इनकार करने पर महिला ने दी जान, हिरासत में आरोपी




