Mumbai , 22 जुलाई . भाजपा के वरिष्ठ नेता राम कदम ने हनी ट्रैप के आरोपों पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि यह विपक्ष की सुनियोजित साजिश का हिस्सा है.
उन्होंने से बात करते हुए कहा कि Lok Sabha चुनाव से पहले विपक्ष की ओर से जिस प्रकार से भ्रम लोगों के बीच फैलाने का काम किया गया कि संविधान बदल जाएगा. यह झूठ फैलाकर उन्होंने जीत हासिल की. उसके बाद विधानसभा चुनाव में जब करारी हार का सामना करना पड़ा तो उनका मानसिक संतुलन खो गया है. आने वाले Mumbai महानगरपालिका चुनाव के पहले इस तरह का झूठ फैला रहे हैं. उनकी कोशिश भाजपा के खिलाफ झूठ फैलाने की है. लेकिन, उन्हें पता होना चाहिए कि बार-बार झूठ फैलाने में कामयाब नहीं हो सकते. महाराष्ट्र में कोई हनी ट्रैप नहीं है, इस तरह की बात केवल राजनीति के लिए की जा रही है.
उपराष्ट्रपति पद से जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर उन्होंने कहा कि वे कई लोगों के मार्गदर्शक हैं, लेकिन इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि उपराष्ट्रपति ने स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा दिया है. उन्होंने अपने पद की परवाह नहीं की. वे एक प्रेरणा हैं और हम उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हैं. उनका कार्यकाल काफी अच्छा रहा. उनकी विनम्रता और शालीनता हम लोगों को हमेशा सीख देती रहेगी. हम जैसे पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए उनकी ओर से दी गई सीख हमेशा काम आएगी.
2006 के Mumbai ट्रेन विस्फोट मामले के फैसले पर उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए वाकई चौंकाने वाला था. हम पूरी स्थिति को समझेंगे और Supreme court में भी आवेदन करेंगे. हमारी कोशिश होगी कि जो भी इस मामले में दोषी हो, उन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए.
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा के लिए क्यूआर कोड लॉन्च किया गया है. इसे लेकर उन्होंने कहा कि यह वाकई एक बड़ी यात्रा है और इसी के चलते सरकार लोगों की सुरक्षा के लिए सारे काम करती है. सरकार ने यह फैसला इसलिए लिया है ताकि लोग सुरक्षित रह सकें.
–
एकेएस/एबीएम
The post मुंबई महानगरपालिका चुनाव से पहले विपक्ष हनी ट्रैप का झूठा भ्रम फैला रहा : राम कदम appeared first on indias news.
You may also like
काजोल की नई फिल्म 'सरजमीं' का ट्रेलर रिलीज़, जानें क्या है खास
चीन ने अमेरिका के एक सरकारी कर्मचारी को देश छोड़ने से रोका, वॉशिंगटन ने जताई गहरी चिंता
फिल्मी सितारों के ये 10 बच्चे, जिन्होंने सरोगेसी से लिया जन्म, किसी के पास केवल मां हैं तो किसी को बस पापा नसीब
Metro In Dino: बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ के करीब पहुंचा
पहले की भावुक पोस्ट, फिर हटा ली, 3 साल पहले लव मैरिज करने वाली भारती की कहानी रूला देगी