चेन्नई, 8 अप्रैल . तेलुगू स्टार विष्णु मांचू ने अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘कन्नप्पा’ की टीम के साथ मंगलवार को बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से मुलाकात की. इस दौरान बागेश्वर धाम सरकार ने ‘कन्नप्पा’ की टीम को अपकमिंग फिल्म की सफलता के लिए आशीर्वाद दिया.
धीरेंद्र शास्त्री के साथ मुलाकात को पहुंची टीम में अभिनेता विष्णु मांचू के साथ निर्देशक मुकेश कुमार सिंह और फिल्म के खलनायक अर्पित रांका भी शामिल थे.
फिल्म की टीम ने धीरेंद्र शास्त्री के साथ भक्त कन्नप्पा की महानता के बारे में विस्तार से बात की और फिल्म की झलकियां भी दिखाई. वहीं, बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर ने टीम के विजन की सराहना की और उन्हें सिनेमा के माध्यम से भारतीय संस्कृति और प्राचीन कहानियों को सामने लाने के प्रयास की प्रशंसा की और कहा कि ऐसी फिल्में जरूर बनाई जानी चाहिए और उन्हें जन-जन तक पहुंचाना भी चाहिए.
बागेश्वर बाबा ने इस बात पर जोर दिया कि जब भारतीय पौराणिक कथाओं में इतनी गहराई और सुंदरता है, तो पश्चिमी कथाओं की नकल करने की कोई आवश्यकता नहीं है. उन्होंने परंपराओं को लेकर चलने वाली दक्षिण भारतीय सिनेमा की प्रशंसा की और फिल्म ‘कन्नप्पा’ के पूरा होने पर इसे देखने के लिए उत्साहित होने की बात कही. इसके साथ ही उन्होंने फिल्म की सफलता के लिए शुभकामनाएं भी दी.
फिल्म के प्रमोशन में जुटे विष्णु द्वादश ज्योतिर्लिंग में से छह के दर्शन कर चुके हैं, जिनमें उत्तराखंड में केदारनाथ, मध्य प्रदेश में महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर, गुजरात में सोमनाथ और नागेश्वर, महाराष्ट्र में त्र्यंबकेश्वर शामिल हैं.
‘कन्नप्पा’ के निर्देशक मुकेश कुमार सिंह हैं और निर्माण मोहन बाबू ने 24 फ्रेम्स फैक्ट्री के सहयोग से बैनर एवीए एंटरटेनमेंट के तहत किया है.
फिल्म में अक्षय कुमार, काजल अग्रवाल के साथ विष्णु मांचू, मोहन बाबू, आर. सरथकुमार, अर्पित रांका, कौशल मंडा, राहुल माधव, देवराज, मुकेश ऋषि, ब्रह्मानंदम, रघु बाबू, प्रीति मुखुंधन, मधु, मोहनलाल, प्रभास महत्वपूर्ण भूमिकाओं में दिखाई देंगे. ‘कन्नप्पा’ अक्षय कुमार की पहली तेलुगू फिल्म है.
‘कन्नप्पा’ की शूटिंग देश के कई हिस्सों के साथ ही न्यूजीलैंड में भी की गई है.
फिल्म इस साल 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
–
एमटी/
The post first appeared on .
You may also like
Apple Vision Air Leak Hints at Lightweight, Affordable Mixed Reality Headset
Rajasthan: ED की कारवाई पर प्रताप सिंह का बड़ा बयान, राहुल गांधी के बनते ही हो जाएगा भाजपा का....
Cello World के शेयरों में 7% की तूफानी तेजी, ब्रोकरेज ने दी Buy रेटिंग, जानें क्या है नया टार्गेट प्राइस?
Moto Book 60 With 2.8K OLED Display and Intel Core 7 Processor Launched in India: Price, Features & Availability
मंत्री हफीजुल के बयान पर बवाल, बाबूलाल मरांडी बोले- संविधान का अपमान नहीं सहेगी भाजपा