नोएडा, 21 अक्टूबर . नोएडा के थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के अंतर्गत अगाहपुर गांव में एक व्यक्ति ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान कार्तिक मंडल (30 वर्ष) के रूप में हुई है, जो मूलरूप से कोलकाता, पश्चिम बंगाल का रहने वाला था और नोएडा में एक फैक्ट्री में काम करता था. घटना के समय घर में कोई मौजूद नहीं था. सूचना पर पहुंची Police ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और परिजनों को सूचित कर दिया है.
Police के अनुसार, कार्तिक मंडल अपनी पत्नी के साथ अगाहपुर में किराए के मकान में रह रहा था. दोनों की शादी को लगभग 5 से 6 वर्ष हो चुके थे. बताया जा रहा है कि कार्तिक का Monday को अपनी बहन से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. विवाद के बाद बहन वहां से चली गई. इसी दौरान कार्तिक की पत्नी भी मायके चली गई थी, जो घर से कुछ ही दूरी पर है.
जब पत्नी शाम को घर लौटी तो उसने दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला. काफी देर तक आवाज लगाने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला तो उसने शोर मचाया. चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और दरवाजे की कुंडी तोड़ दी. अंदर का नजारा देखकर सबके होश उड़ गए, कार्तिक पंखे से लटका हुआ था.
सूचना पाकर Police तुरंत मौके पर पहुंची. शव को नीचे उतारा गया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. प्रारंभिक जांच में Police को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.
Police ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला पारिवारिक तनाव और घरेलू विवाद से जुड़ा प्रतीत होता है. थाना सेक्टर-49 प्रभारी ने बताया कि मृतक के परिवारजनों को सूचना दे दी गई है. इस मामले में Police पूछताछ कर रही है, ताकि आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता लगाया जा सके. स्थानीय लोगों के अनुसार, कार्तिक स्वभाव से शांत था, लेकिन बीते कुछ दिनों से तनाव में दिख रहा था.
–
पीकेटी/डीकपी
You may also like
बिहार चुनाव के लिए कर्नाटक से पैसे भेज रही कांग्रेस! आरोप पर BJP को मिला यह सीधा जवाब
प्रेमानंद महाराज ने शिष्यों संग मनाई दिवाली, आतिशबाजी देख हुए खुश
नव विधान' प्रदर्शनी का भव्य समापन: गृह राज्य मंत्री बोले, अपराधियों का बचना अब नामुमकिन
दीये की लौ से अस्पताल में लगी भीषण आग! बदायूं में अग्निकांड से दहशत, 2 घंटे तक फायर ब्रिगेड की मशक्कत
महाराष्ट्र में आगामी चुनाव को लेकर एआईएमआईएम की समीक्षा बैठक, सभी स्थानिक स्तरों पर पार्टी लड़ेगी चुनाव