भुवनेश्वर, 6 अप्रैल . भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपना 46वां स्थापना दिवस ओडिशा के प्रदेश पार्टी कार्यालय में धूमधाम से मनाया. इस मौके पर ओडिशा भाजपा अध्यक्ष मनमोहन सामल ने पार्टी का झंडा फहराया. कार्यक्रम में ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी और प्रदेश प्रभारी विजय पाल सिंह तोमर भी शामिल हुए.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन सामल ने इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, “आज भाजपा का 46वां स्थापना दिवस है और यह रामनवमी के शुभ दिन के साथ आया है. हमारे कार्यकर्ता बहुत उत्साहित हैं. पार्टी ने पिछले कई सालों में तमाम चुनौतियों का सामना किया है. आज हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार केंद्र में सत्ता में हैं, जैसा कि कभी अटल बिहारी वाजपेयी के समय हुआ था.”
उन्होंने आगे कहा, “भाजपा आज देश के कई राज्यों में सरकार चला रही है. हमें जनता ने उनकी सेवा करने का मौका दिया, यह हमारा सौभाग्य है. हमारा संगठन अब समाज के हर वर्ग का प्रतिनिधित्व करता है. कश्मीर से कन्याकुमारी और डिब्रूगढ़ से गुजरात तक, भाजपा पूरे देश में फैल चुकी है.”
सामल ने ओडिशा में पार्टी की जिम्मेदारी पर जोर देते हुए कहा, “हम जनता की उम्मीदों और सपनों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. ओडिशा की जनता ने हम पर भरोसा जताया है. हमारा लक्ष्य विकसित ओडिशा और विकसित भारत का निर्माण करना है. इसके लिए हम दिन-रात मेहनत करेंगे.”
उन्होंने कार्यकर्ताओं से इस संकल्प को पूरा करने के लिए एकजुट होकर काम करने की अपील की.
प्रदेश कार्यालय में आयोजित इस समारोह में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए. झंडारोहण के बाद पार्टी के नेताओं ने कार्यकर्ताओं के साथ विचार-विमर्श किया और संगठन को मजबूत करने की रणनीति पर चर्चा की. मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने भी इस मौके पर कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाया और कहा कि ओडिशा में भाजपा सरकार जनता की भलाई के लिए काम कर रही है.
–
एसएचके/केआर
The post first appeared on .
You may also like
कर्क साप्ताहिक राशिफल 7 से 13 अप्रैल 2025 : पार्टनर की मजबूरी को समझने की कोशिश करें, प्रेम बढ़ेगा
दिल दहल उठेगा पढ़कर औरंगजेब का आखिरी खत, 'शरीर पर बची चमड़ी, पापो से दब चुका है.', पढ़े संभाजी के कातिल के वो आखिरी पल ⁃⁃
विटिलिगो में किन चीजों से करें परहेज: जानिए क्या न खाएं सफेद दाग के मरीज
चावल खाने के ये नुकसान जानकर आप भी रह जायेंगे हैरान ⁃⁃
Offbeat: इतने ताकतवर थे महाभारत के ये योद्धा कि पूरे युद्ध को एक दिन में कर सकते थे खत्म