जयपुर, 31 अक्टूबर (Indias News). भरतपुर पुलिस ने संगठित अपराधों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए लूट और डकैती की योजना बना रहे एक शातिर गिरोह के पाँच सदस्यों को बापर्दा गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से दो अवैध देशी कट्टे, तीन जिंदा कारतूस और दो मोटरसाइकिलें जब्त की हैं.
यह कार्रवाई जिला Superintendent of Police दिगंत आनन्द के निर्देशन में अतिरिक्त Superintendent of Police व सहायक Superintendent of Police वृत्त शहर पंकज यादव के मार्गदर्शन में, थानाधिकारी मथुरागेट मदनलाल मीना और प्रभारी डीएसटी मुकेश कुमार के नेतृत्व में गठित संयुक्त टीम ने की.
कॉलेज ग्राउंड में लूट की योजना बना रहे थे आरोपीएसपी दिगंत आनन्द ने बताया कि पुलिस टीम को कॉलेज ग्राउंड के पास कुछ युवकों द्वारा लूट या डकैती की योजना बनाए जाने की गुप्त सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर पाँचों आरोपियों को दबोच लिया.
गिरफ्तार आरोपी हैं —
जगत सिंह जाट (19)
प्रशान्त जाट (21) निवासी गिरसै थाना सदर डीग
हरेन्द्र सिंह जाट (20) निवासी पैधौर नगला खान थाना कुम्हेर
नितिन जाट (20) निवासी नैवाडा थाना हलैना
रोहित जाट (22) निवासी आनंद नगर थाना कोतवाली सेवर
इनके कब्जे से दो अवैध कट्टे, तीन जिंदा कारतूस, एक खाली खोखा और दो बाइक बरामद की गईं. पुलिस ने आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
चार बड़ी वारदातों का हुआ खुलासागहन पूछताछ में आरोपियों ने भरतपुर और डीग क्षेत्र की चार लूट और डकैती की वारदातों में शामिल होने की बात कबूल की.
इन वारदातों में —
-
1 अक्टूबर को जवाहर नगर क्षेत्र में किराना व्यापारी पर गोली चलाकर लूट का प्रयास.
-
20 अक्टूबर को कुम्हेर क्षेत्र में व्यापारी से लूट.
-
कुम्हेर अनाज मंडी के व्यापारी से सब्जी मंडी के पास लूट.
-
जोधपुर मिष्ठान भंडार के पास व्यापारी से नकदी लूट.
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी जनाना अस्पताल पार्किंग में काम करते थे और वहीं बैठकर रैकी व वारदात की योजना बनाते थे. वे अपनी पहचान छिपाने के लिए बिना नंबर की गाड़ियों का उपयोग करते थे और वारदात के बाद वापस उसी पार्किंग क्षेत्र में छिप जाते थे.
पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलताइस सफलता का श्रेय थानाधिकारी मथुरागेट मदनलाल मीना, प्रभारी डीएसटी मुकेश कुमार और उनकी पूरी टीम को जाता है. एसपी दिगंत आनन्द ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से और भी कई वारदातों के खुलासे की संभावना है, जिसके लिए पुलिस गहन अनुसंधान कर रही है.
You may also like

New Rules from 1 November 2025: बैंक नॉमिनी, आधार कार्ड, जीएसटी रजिस्ट्रेशन समेत आज से बदल गए ये 5 नियम, जानें पूरी डिटेल

राजस्थान में इस साल बारिश ने बनाया नया इतिहास, 108 साल बाद टूटा रिकॉर्ड

UPI यूज करते हैं? RBI ने बताई 5 आसान ट्रिक — ऐसे रहेगा आपका पैसा 100% सुरक्षित, जान लें वरना पछताओगे

Mumbai Children Hostage: दरवाजे-खिड़कियों पर सेंसर, CCTV से छेड़छाड़, पुलिस पर पहरेदारी, पवई में रोहित आर्य की प्लानिंग ने चौंकाया

येˈ हैं दुनिया की सबसे महंगी शराब, एक बोतल की कीमत इतनी की 75 किलो सोना मिल जाए﹒





