New Delhi, 24 सितंबर . कथित यौन शोषण मामले में फरार स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती उर्फ पार्थ सारथी के खिलाफ दिल्ली Police ने कार्रवाई तेज कर दी है. इसी कड़ी में Police ने बाबा चैतन्यानंद के खिलाफ एलओसी जारी की है, ताकि वह विदेश न भाग सके.
दिल्ली Police को श्री शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट के स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती के खिलाफ जांच में करीब 9 ‘यूएन’ लिखी नंबर प्लेट मिली हैं.
Police सूत्रों ने दावा किया है कि बाबा चैतन्यानंद लाल गाड़ी में बार-बार नंबर प्लेट बदलता रहता था. सभी नंबर प्लेट पर ‘यूएन’ लिखा है. सिर्फ नंबर प्लेट पर डिजिट बदल दी जाती थी.
स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती पर छात्राओं से अपशब्द बोलने, अश्लील मैसेज भेजने और शारीरिक संपर्क के लिए दबाव बनाने के आरोप हैं. अधिकारियों ने खुलासा किया कि कई छात्राओं का यौन उत्पीड़न करने के आरोपी स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती ने कथित तौर पर उन्हें अपनी मांगें मानने या गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी थी.
यह मामला अगस्त महीने की शुरुआत में सामने आया, जब 17 महिलाओं ने डिफेंस कॉलोनी Police स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद संस्थान की लगभग 50 छात्राओं के साथ व्हाट्सएप चैट भी सामने आईं. इस मामले में Police ने संस्थान के तीन वार्डन के बयान दर्ज किए हैं. तीनों पर चैतन्यानंद को आपत्तिजनक संदेश डिलीट करने में मदद करने का आरोप है.
जब यह मामला खुला, उस समय चैतन्यानंद लंदन में थे, लेकिन आखिरी बार उनका पता आगरा में चला. बाद में उन्होंने दिल्ली हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की, लेकिन जल्द ही इसे वापस ले लिया. उसी समय से स्वामी चैतन्यानंद फरार हैं.
चैतन्यानंद सरस्वती के खिलाफ पहले भी यौन अपराध के मामले दर्ज हैं. दिल्ली Police के मुताबिक, आरोपी के खिलाफ साल 2009 और 2016 में यौन शोषण का मामला दर्ज है. पहला मुकदमा डिफेंसकॉलोनी में और दूसरा वसंत कुंज नॉर्थ में दर्ज है.
फिलहाल, दिल्ली Police आरोपी की तलाश में राष्ट्रीय राजधानी के अलावा Haryana, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और Rajasthan में छापेमारी कर रही है.
–
डीसीएच/डीएससी
You may also like
पंकज आडवाणी नहीं विल्सन जोंस ने बिलियर्ड्स में देश को पहली बार बनाया था विश्व चैंपियन
राहुल गांधी के खिलाफ कोर्ट जाएंगे सावरकर के पोते रंजीत, कहा- कांग्रेस प्रवक्ता उन्हीं के इशारे पर दे रहे बयान
सरकार अपनी नाकामी छुपाने के लिए तानाशाही कर रही: अखिलेश यादव
बसवराज बोम्मई ने कर्नाटक में अराजकता और हिंसा को लेकर सरकार पर साधा निशाना
जाने अनजाने में अगर आप भी कर` रहे हो इस पत्ते का सेवन तो एक बार जरूर पढ़ लें ये खबर