नई दिल्ली, 25 अप्रैल . राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की ‘ट्रिपल इंजन’ सरकार बन गई है. दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) में भाजपा के उम्मीदवार राजा इकबाल शुक्रवार को नए मेयर चुने गए. भाजपा के ही जयभगवान यादव डिप्टी मेयर चुने गए हैं.
मेयर चुनाव में भाजपा के राजा इकबाल को 133 वोट मिले, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार मनदीप को मात्र आठ वोट प्राप्त हुए. आम आदमी पार्टी ने अपना उम्मीदवार नहीं उतारा था. मेयर चुनाव में 142 सदस्यों ने मतदान किया.
राजा इकबाल के मेयर बनने के साथ ही अब दिल्ली में भाजपा की ‘ट्रिपल इंजन’ सरकार काबिज हो गई है. केंद्र और विधानसभा में पहले से भाजपा की सरकारें हैं. अब मेयर की सीट पर भी भाजपा का कब्जा हो गया है. भाजपा ने 2024 लोकसभा चुनाव में दिल्ली की सभी सात सीटों पर जीत हासिल की थी. इस साल फरवरी में हुए विधानसभा चुनाव में भी उसने पूर्ण बहुमत हासिल कर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में सरकार बनाई.
इससे पहले ‘आप’ ने दिल्ली नगर निगम चुनाव के बहिष्कार का फैसला किया था. पार्टी नेताओं का कहना था कि उसने भाजपा को बिना खरीद-फरोख्त ‘ट्रिपल इंजन’ वाली सरकार बनाने का मौका दिया है और अब उसे बिना बहाने जनता से किए गए वादों को पूरा करना चाहिए.
इससे पहले दिल्ली की मेयर रहीं ‘आप’ नेता डॉ. शैली ओबेरॉय ने कहा कि भाजपा ने एमसीडी के परिसीमन से लेकर चुनाव प्रक्रिया तक में अलोकतांत्रिक तरीके अपनाए. इसके बावजूद दिसंबर 2022 में जनता ने आम आदमी पार्टी को बहुमत से जिताया.
उन्होंने कहा कि अब दिल्ली में केंद्र, राज्य और एमसीडी तीनों जगह भाजपा की सरकार है. ऐसे में उसे अब कोई बहाना नहीं बनाना चाहिए और जनता से किए हर वादे को पूरा करना चाहिए. आम आदमी पार्टी विपक्ष की भूमिका रचनात्मक रूप से निभाएगी और भाजपा को उसकी जिम्मेदारियां याद दिलाएगी.
–
एससीएच/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
बड़े मजे से पीते हैं डिब्बाबंद जूस? फैक्ट्री में इनकी मेकिंग का VIRAL VIDEO देख पैरों तले खिसक जाएगी जमीन ⤙
मई में बैंक जाने का प्लान बना रहे हैं? पहले छुट्टियों की ये लिस्ट ज़रूर देख लें!
बीमारियां आपको आसानी से घेर लेती है तोआपकी इम्युनिटी क्षीण होने लगी है, ऐसे बढ़ाये ⤙
हिमालय में अजीब जानवर की खोज ने सबको चौंकाया
खरगोन में शादी समारोह के दौरान बवंडर ने मचाई तबाही