ताइपे, 30 जुलाई . ताइवान के रक्षा मंत्रालय (एमएनडी) के मुताबिक Wednesday सुबह 6 बजे (स्थानीय समय) तक ताइवान के पास 11 चीनी एयरक्राफ्ट और छह नौसैनिक जहाजों की गतिविधि देखी गई.
ताइवान के ‘एमएनडी’ के अनुसार, पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के 11 में से 10 विमानों ने ताइवान जलडमरूमध्य की मध्य रेखा को पार कर ताइवान साउथ-वेस्टर्न एयर डिफेंस आइडेंटिफिकेशन जोन (एडीआईजेड) में प्रवेश किया. चीन की सैन्य कार्रवाई के जवाब में, ताइवान के सशस्त्र बलों ने स्थिति पर नजर रखी और विमान, नौसैनिक जहाज और तटीय-आधारित प्रणालियां तैनात कीं.
ताइवान के एमएनडी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “Wednesday सुबह 6 बजे (यूटीसी+8) तक ताइवान के आसपास 11 पीएलए विमान और 6 पीएलएएन जहाज देखे गए. 11 में से 10 उड़ानें मध्य रेखा पार करके ताइवान के दक्षिण-पश्चिमी एडीआईजेड में प्रवेश कर गईं. हमने स्थिति पर नजर रखते हुए कार्रवाई की है.”
इससे पहले भी कई बार ताइवान के आसपास चीनी सैन्य गतिविधि देखी जा चुकी है. Tuesday को तीन चीनी सैन्य विमानों और छह नौसैनिक जहाजों को ताइवान के पास उड़ान भरते हुए देखा गया था. एमएनडी के अनुसार उन्होंने स्थिति पर नजर रखते हुए उचित प्रतिक्रिया की.
29 जुलाई को एमएनडी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए बताया, “Tuesday सुबह 6 बजे (यूटीसी+8) तक ताइवान के आसपास पीएलए विमानों और 6 पीएलएएन जहाज देखी गईं. हमने स्थिति पर नजर रखी है और प्रतिक्रिया दी है.”
बयान के अनुसार, चारों उड़ानें ताइवान जलडमरूमध्य की मध्य रेखा को पार करके ताइवान के साउथ-वेस्टर्न एयर डिफेंस आइडेंटिफिकेशन जोन में प्रवेश कर गईं.
चीन की इन कोशिशों और बढ़ते खतरों के बावजूद, ताइवान जनता के मजबूत समर्थन के साथ अपने संप्रभुता के अधिकार पर कायम है. वह चीन की घुसपैठों का डटकर जवाब देता रहा है.
–
आरएसजी/डीएससी
The post ताइवान के पास दिखे 11 चीनी विमान और 6 युद्धपोत: रक्षा मंत्रालय appeared first on indias news.
You may also like
Travel Tips: फ्रेंडशीप डे के मौके पर आप भी घूम आए दिल्ली की इन खास जगहों पर, हो जाएंगे खुश
Jokes: लड़के का पिता अपने लड़के को बहुत जोर जोर से पीट रहा था, पडोसी: क्यों मार रहे हो इतना, क्या हुआ? पढ़ें आगे..
भारत के स्पेस सेक्टर में रिलायंस का नया कदम! डिगंतरा में भारी निवेश के लिए अंतिम दौर पर बातचीत
पिछले 5 वर्षों में नाइलिट को 493 करोड़ रुपए से अधिक राशि की गई आवंटित : जितिन प्रसाद
अमेरिकी टैरिफ पर भाजपा सांसद बोले- किसानों और छोटे उद्योगों से समझौता नहीं होगा