Mumbai , 29 अक्टूबर . राज्य की पशुपालन एवं पर्यावरण मंत्री पंकजा मुंडे की पहल पर परली को राष्ट्रीय स्तर पर एक बड़ा सम्मान मिला है. परली के इतिहास में पहली बार एक राष्ट्रीय स्तर की भव्य पशुधन प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी. यह आयोजन ‘महापशुधन एक्सपो 2025’ के रूप में परली वैजनाथ में 10 से 12 दिसंबर तक होगा, जो पशुपालकों के लिए एक ऐतिहासिक अवसर माना जा रहा है.
राज्य Government ने इस प्रदर्शनी के लिए 5 करोड़ 84 लाख रुपए की मंजूरी दी है और इसके लिए आधिकारिक आदेश भी जारी कर दिया गया है.
भारतीय पशुधन क्षेत्र दुनिया में सबसे बड़ा है और India में पशुधन का 11.6 प्रतिशत हिस्सा है. पशुपालन को किसानों की अर्थव्यवस्था की रीढ़ माना जाता है. Maharashtra में, किसानों को पशुपालन से एक निश्चित आय प्राप्त होती है, और जिन क्षेत्रों में यह व्यवसाय मुख्य रूप से किया जाता है, वहां आत्महत्या की दर अपेक्षाकृत कम पाई गई है.
राज्य के विकास में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में विदर्भ और मराठवाड़ा क्षेत्रों की हिस्सेदारी कम है, इसलिए वहां के किसानों और पशुपालकों को प्रोत्साहित करना आवश्यक है. इसी पृष्ठभूमि में पशुपालन मंत्री पंकजा मुंडे की पहल और संकल्पना पर परली में अखिल भारतीय पशुपालन प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. यह अखिल भारतीय पशुपालन प्रदर्शनी पशुपालकों को नई तकनीक, उत्पादन क्षमता और प्रजनन क्षमता बढ़ाने के लिए प्रेरित करेगी.
इस प्रदर्शनी में राज्य और राज्य के बाहर के विभिन्न नस्लों के प्रजनकों और उत्कृष्ट पशुधन को प्रदर्शित किया जाएगा. साथ ही, पशुपालन क्षेत्र के पेशेवरों, विशेषज्ञों और विभिन्न संगठनों के स्टॉल लगाए जाएंगे और पशुपालकों को नवीनतम तकनीक, उपकरणों और नए अवसरों की जानकारी मिलेगी. कार्यक्रम की संपूर्ण योजना और कार्यान्वयन पशुपालन आयुक्त के मार्गदर्शन में किया जाएगा. परली वैजनाथ में आयोजित होने वाला यह ‘महापशुधन एक्सपो 2025’ राज्य के पशुपालकों, उद्योग, शोधकर्ताओं और आम नागरिकों के लिए एक प्रेरणादायक और ऐतिहासिक आयोजन होगा.
–
एएसएच/डीकेपी
You may also like

MyJio ऐप पर ऐसे क्लेम करें 35,100 रुपये का Google AI Pro, डेढ़ साल तक कर पाएंगे ढेरों काम

अमेरिका के इस राज्य में H-1B वीजा पर नहीं होगी हायरिंग! गवर्नर ने यूनिवर्सिटीज को दिया निर्देश

यश स्टारर 'टॉक्सिक' की रिलीज डेट टली? मेकर्स ने सच बताकर अफवाहों पर लगाया ब्रेक, बस 140 दिन बाकी

Bihar Chunav 2025: बिहार में अब NDA के वादों को लेकर जिज्ञासा, शुक्रवार को जारी होगा संयुक्त घोषणा पत्र

रांची-टाटा हाईवे पर ग्रामीणों से भरी पिकअप वैन पलटी, चार की मौत, 20 से ज्यादा घायल




