पटना, 27 जुलाई . जनता दल यूनाइटेड (जदयू) सांसद संजय कुमार झा ने बिहार के Chief Minister नीतीश कुमार के उस फैसले को ऐतिहासिक बताया है, जिसमें Chief Minister ने Sunday को बिहार राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के गठन के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए.
जनता दल यूनाइटेड (जदयू) सांसद संजय कुमार झा ने कहा कि यह आयोग सफाई कर्मचारियों के सामने आने वाली समस्याओं और चुनौतियों का समाधान करने के लिए बनाया जा रहा है, क्योंकि वे स्वच्छ वातावरण बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. सफाई कर्मचारी आयोग का गठन करना Chief Minister नीतीश कुमार का एक ऐतिहासिक फैसला है.
दरअसल, Sunday को ही बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर आयोग के गठन का ऐलान किया. उन्होंने एक्स पोस्ट में इसकी आवश्यकता और इससे होने वाले फायदे गिनाए.
वहीं, जदयू सांसद संजय झा ने पीएम नरेंद्र मोदी की उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा, “वे जवाहरलाल नेहरू के बाद सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहे हैं. उन्होंने मोदी के नेतृत्व में भारत के चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने और जल्द ही तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की संभावना जताई. तीन बार चुनाव जीतना असाधारण है, और विदेशों में भी मोदी को सम्मान मिला है.”
झा ने स्कूलों में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को पढ़ाए जाने के फैसले का समर्थन करते हुए इसे सही कदम बताया. उन्होंने कहा कि यह कोई साधारण घटना नहीं है, बल्कि भारतीय सेना के पराक्रम का प्रतीक है, जिसे सभी को समझना चाहिए.
उन्होंने कहा कि यह नया भारत है और भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों का सफाया किया. उन्होंने चेतावनी दी कि भविष्य में ऐसी किसी भी घटना को युद्ध के रूप में लिया जाएगा. उन्होंने पाकिस्तान पर आतंकवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह नया भारत है, जो अब घर में घुसकर मारता है.
–
डीकेएम/केआर
The post बिहार सफाई कर्मचारी आयोग के गठन का ऐलान ऐतिहासिक: संजय झा appeared first on indias news.
You may also like
सीरिया में असद के पतन के बाद पहली बार संसदीय चुनाव, सितंबर में होंगे मतदान
स्कूल सभा के लिए आज के समाचार: राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय और खेल की प्रमुख खबरें
वाराणसी में अवैध गतिविधियों पर सख्ती: एसओजी-2 का गठन, एसओजी-1 को नई जिम्मेदारी
हड्डी टूटने के बावजूद बैटिंग करके बचाया मैच, अब ऋषभ पंत सीरीज से बाहर, BCCI ने इस खिलाड़ी की कराई टीम इंडिया में एंट्री
जयंती विशेष : ठाठ बनारसिया, जिसने वाद विवाद संवाद और नामवर को बनाया अमर