चूरू, 27 अक्टूबर . एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने भ्रष्टाचार पर शिकंजा कसते हुए Monday को राजस्थान के सरदारशहर तहसील कार्यालय में बड़ी कार्रवाई की. एसीबी टीम ने सहायक प्रशासनिक अधिकारी निर्मल सोनी को 90 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया.
यह कार्रवाई एसीबी चौकी झुंझुनूं इकाई ने मुख्यालय jaipur के निर्देश पर की गई.
अंजनी सोनी ने एसीबी में शिकायत दर्ज कराई थी कि उन्होंने तहसील कार्यालय सरदारशहर में अपनी कृषि भूमि के कन्वर्जन के लिए आवेदन किया था. इस दौरान आरोपी निर्मल सोनी ने कन्वर्जन की प्रक्रिया पूरी करने के बदले एक लाख रुपए की रिश्वत की मांग की थी.
गोपनीय जांच और सत्यापन के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि आरोपी ने स्वयं और तहसीलदार के नाम पर 90 हजार रुपए लेने की बात कही थी. एसीबी डीएसपी शब्बीर खान ने बताया कि इसके बाद टीम ने ट्रैप बिछाया और Monday को निर्मल सोनी को शिकायत कर्ता से 90 हजार रुपए लेते हुए रंगे हाथों धर दबोच लिया.
एसीबी अधिकारियों ने बताया कि आरोपी ने रिश्वत की रकम अपनी पैंट की आगे की बाईं जेब में रखी थी, जिसे मौके पर ही बरामद कर लिया गया.
इस कार्रवाई का नेतृत्व उप अधीक्षक Police सबीर खान और उनकी टीम ने किया. फिलहाल एसीबी टीम मौके पर मौजूद है और आवश्यक अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.
आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. एसीबी अब मामले की गहन जांच कर रही है ताकि इसमें शामिल अन्य संभावित आरोपियों की भूमिका का भी पता लगाया जा सके.
–
एएसएच/वीसी
You may also like

दिनभर पानी पीना भूल जाते हैं तो संभल जाइए आपकी इसी` आदत से शुरू हो सकती है खतरनाक किडनी की बीमारी

रोज 27KM पैदल चलकर काम पर जाता था गरीब शख्स, एक` दिन मिली लिफ्ट और खुल गई किस्मत

रोज खाली पेट सिर्फ 2 इलायची चबाने से शरीर को मिलते` हैं चमत्कारी फायदे डॉक्टर भी रह जाएंगे हैरान

कन्फ्यूजन ने ली महिला की जान, बंजी जम्पिंग में बिना रस्सी` के कूद गई, हवा में ही निकल गए प्राण

पेशाब करते वक्त जलन से हो रहे हैं परेशान? जानिए असरदार` उपाय जो तुरंत देंगे आराम




