Lucknow, 24 अक्टूबर . कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सिर्फ जाति या धर्म के नाम पर राजनीति करती है.
बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टी की रणनीति पर बात करते हुए कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने से कहा, “हम राजनीति में हैं और राजनीति में हमारे अपने तरीके, अपने हिसाब-किताब होते हैं. हम धर्म की राजनीति नहीं करते हैं. सिर्फ किसी की जाति या धर्म देखकर राजनीति नहीं की जाती है.”
भाजपा पर धर्म की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस सांसद ने कहा कि भाजपा केवल हिंदू-मुस्लिम करके हर चुनाव जीतना चाहती है, लेकिन उनका ये फॉर्मूला यहां नहीं चलने वाला है. बिहार की जनता को पता है अभी तक बिहार में मौजूदा Government ने क्या विकास किया है और आने वाले समय में क्या करेगी.
बिहार Government पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि आज बिहार में युवा नौकरी के लिए परेशान हैं. लोगों की बात Government सुन नहीं रही है. एनडीए Government जो भी वादे करती है उसे पूरा नहीं करती है. चुनाव खत्म होने के बाद सारे वादे भुला दिए जाते हैं, जिससे बिहार का विकास नहीं हो रहा है.
उन्होंने कहा कि बिहार की जनता सब जान चुकी है, आने वाले समय में एनडीए को इसका जवाब मिल जाएगा. बिहार की जनता महागठबंधन के साथ खड़ी है. बिहार में अबकी बार महागठबंधन की Government बनने जा रही है.
शाहबुद्दीन के बेटे ओसामा को टिकट दिए जाने पर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा, “मुझे यह किसी भी तरह से गलत नहीं लगता. उन्हें चुनाव लड़ने का अधिकार है. आप उनके इस अधिकार को नहीं छीन सकते हैं. जो अब जीवित नहीं है उसका नाम लेकर राजनीति करना सही नहीं है.”
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारी पर कांग्रेस सांसद ने कहा कि अभी चुनाव होने में काफी समय है. 2027 में चुनाव होने तक उस समय तैयारियों के बारे में बात की जाएगी. अभी मैं कुछ नहीं बोल सकता हूं.
–
एसएके/एएस
You may also like

बांग्लादेश में पाकिस्तानी सेना की हलचल, ढाका पहुंचा जहरीला जनरल, मुशर्रफ के बाद पहली बार हाई रैंक अधिकारी का दौरा

हैरान हो जाओगे आप टूथपेस्ट के कलर मार्क का मतलब जान` कर

70 के बुड्ढे से घरवालों ने करवा दी शादी दुल्हन ने` फिर जो किया सोच भी नहीं सकते आप देखें Video

10 मिनट में कर दी 6 हत्याएं! कहानी उस शख्स की,` जिसने भाभी के प्यार में कुल्हाड़ी से काट डाला पूरा परिवार

आज इन राशियों के रिश्ते में गलतफहमी के चलते मच सकती है उथल-पुथल, यहाँ जाने आपकी लव लाइफ के लिए कैसा रहेगा आज का दिन ?




