New Delhi, 14 सितंबर . नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली से BJP MP मनोज तिवारी रामलीला मंचन के दौरान भगवान परशुराम की भूमिका निभाएंगे. यह जानकारी उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी.
BJP MP मनोज तिवारी ने Sunday को लव कुश रामलीला कमेटी के संचालकों के साथ अपने घर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने बताया कि वह इस बार भगवान परशुराम की भूमिका लव कुश रामलीला कमेटी में निभाएंगे. उन्होंने कहा कि 28 सितंबर के आसपास उनका रोल लव कुश रामलीला कमेटी में दिल्ली वासियों को दिखाई देगा. इस मौके पर मनोज तिवारी ने देश की सभी रामलीला कमेटियों से आग्रह किया है कि रामलीला स्क्रिप्ट पर खास ध्यान दिया जाए. रामलीला में प्राचीन तथ्यों के साथ ही स्क्रिप्ट को तैयार किया जाए और उनके तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश न किया जाए. इसकी अपील आज BJP MP मनोज तिवारी ने की है.
मनोज तिवारी ने कहा कि मैं सातवें वर्ष में लव कुश रामलीला समिति में भूमिका निभाऊंगा. मैं जब छोटा था तब से रामलीला मंचन में भाग लेता हूं. मैंने माता सीता और कैकेयी की भूमिका निभाई है. जो भी रोल मिल जाए, उसको बखूबी निभा रहा हूं. लव कुश रामलीला समिति अपने शतक वर्ष की तरफ बढ़ रही है. रामलीला में हर व्यक्ति को भाग लेना चाहिए, चाहे वह रोल कर रहा हो या नहीं. राम सिर्फ एक चरित्र नहीं हैं, राम हमारी संस्कृति और सभ्यता हैं. India को विकसित होने के लिए दूसरे धर्म के लोगों ने भी श्रीराम को अपनाया है.
उन्होंने कहा कि श्रीराम की संस्कृति को कुछ लोग विवादित बना देते हैं. परशुराम ने 21 बार धरती को क्षत्रियों से खाली कर दिया. इसके चलते समाज में ब्राह्मण और क्षत्रिय आपस में भिड़े रहते हैं. ऐसा नहीं होना चाहिए.
उन्होंने भारत-Pakistan के मैच को लेकर भी अपनी बात कही. उन्होंने कहा कि भारतीय टीम Pakistan की धरती पर मैच नहीं खेल रही है. जैसा वर्ल्ड कप के समय हुआ था, वैसा ही इस बार मैच देखने को मिल रहा है. उम्मीद है कि लोग भारतीय टीम को सपोर्ट करेंगे.
–
एएसएच/एएस
You may also like
यशस्वी जायसवाल ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड, 23 साल की उम्र में टेस्ट क्रिकेट में ला दिया जलजला
डोनाल्ड ट्रंप का टूटा सपना नहीं मिला नोबेल-खबर सुनते ही हुआ ऐसा हाल
कहीं आप भी सब्जी के साथ निगल तो` नहीं रहे धीमा जहर? केमिकल से ताजी दिखने वाली सब्जी की जानिए असली सच्चाई
Oppo Reno 15 Pro Max: 200MP कैमरा के साथ आएगा ये धाकड़ फोन! लॉन्च से पहले कीमत हो गई लीक
मथुरा जेल में 36 महिला बंदियों ने रखा करवा चौथ का व्रत, 13 के पति भी जेल में निरुद्ध