पटियाला, 6 अप्रैल . पंजाब के पटियाला जिले के राजपुरा के नजदीकी गांव जनसुआ से मानवता को शर्मसार कर देने वाली एक घटना सामने आई है. गांव के कुछ लोगों ने एक महिला को खंभे से बांधकर सार्वजनिक रूप से बेइज्जत किया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, महिला पर आरोप था कि उसके बेटे ने गांव की एक शादीशुदा महिला को घर से भगाने में मदद की. महिला दो बच्चों की मां है. इसी आरोप के चलते ग्रामीणों ने कानून को अपने हाथ में लेते हुए महिला को बुरी तरह से बेइज्जत किया.
घटना की सूचना मिलते ही पटनाना सदर पुलिस की जनसुआ चौकी की टीम मौके पर पहुंची और महिला को भीड़ से छुड़ाया. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच महिलाओं समेत कुल 13 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
जानकारी के अनुसार, जिस महिला को बेइज्जत किया गया, उसके पिता और बेटे को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की जांच के लिए उन्हें अदालत में पेश कर रिमांड लिया जाएगा.
पीड़िता ने बताया कि आरोपियों ने उन्हें खंभे से बांध दिया और उसके साथ दुर्व्यवहार किया गया. लोगों ने उनके कपड़े भी फाड़ दिए. जब मौके पर पुलिस पहुंची तो बहुत मुश्किल से उन्हें छुड़वाया गया.
महिला ने बताया कि आरोपियों ने उनके साथ मारपीट भी की. उनका कहना था कि उस पूरे मामले के बारे में उन्हें कुछ भी नहीं पता है, फिर भी लोगों ने उनके साथ मारपीट की और दुर्व्यवहार किया.
डीएसपी रशिंदर सिंह, थाना सदर राजपुरा ने बताया कि घटना को गंभीरता से लिया गया है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. कानून अपने हाथ में लेने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और दोषियों को जल्द ही सजा दिलाने का भरोसा जताया गया है.
–
डीएससी/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
जब लोन एक बार डिफॉल्ट हो जाता है तो कितने समय के लिए CIBIL Score खराब रहता है.. लोन लेने वाले को अवश्य जानना चाहिए ⁃⁃
त्रिशक्ति नारी नाविक अभियान 'समुद्र प्रदक्षिणा' 55 दिवसीय यात्रा पर मुंबई से रवाना
बुमराह की वापसी का जोश, लेकिन कोहली ने कर दिया ठंडा, पहली ही गेंद पर उड़ाया छक्का; देखें VIDEO
भारत-पुर्तगाल बहुपक्षीय मंचों पर सहयोग काे मजबूत करने पर हुए सहमत
संभल हिंसा में सांसद बर्क मंगलवार को एसआईटी के समक्ष दर्ज कराएंगे बयान