इंदौर, 4 नवंबर . Madhya Pradesh के इंदौर जिले में महू में Monday रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ. हादसे में एक यात्री बस करीब 20 फुट गहरी खाई में गिर गई, जिसमें दो महिलाओं की मौत हो गई और कई घायल हो गए. Police ने प्रथम दृष्टया ड्राइवर की लापरवाही को हादसे होने की वजह मानी है.
इंदौर के एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी ने को बताया, “बस ओमकारेश्वर से इंदौर आ रही थी. खंडवा रोड के पास ड्राइवर की लापरवाही से बस एक गहरी खाई में गिर गई और पेड़ों के बीच फंस गई.”
उन्होंने बताया, “बस में करीब 40 यात्री सवार थे. इस दौरान दो महिलाओं की मौत हो गई. सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है.”
Chief Minister मोहन यादव ने हादसे पर दुख जताया है और मुआवजे का ऐलान किया है. सीएम यादव ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए देने की घोषणा की है. साथ ही घायलों को निशुल्क उपचार का निर्देश दिया है.
Chief Minister ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “इंदौर और महू के बीच एक बस के पलटने के कारण हुए हादसे में नागरिकों की मृत्यु अत्यंत पीड़ादायक है. मृतकों के निकटतम परिजनों को Chief Minister स्वेच्छानुदान से 2-2 लाख रुपए और घायलों का नि:शुल्क उपचार करने के निर्देश दिए हैं. ईश्वर से दिवंगत की पुण्यात्माओं की शांति तथा घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना है.”
बता दें कि यह हादसा सिमरोल गांव के भेरूघाट के पास हुआ, जो एक पहाड़ी इलाका है और ऐसे हादसों के लिए जाना जाता है. चश्मदीदों ने बताया कि बस एक मोड़ पर कंट्रोल खो बैठी और खाई में गिर गई. आसपास से गुजर रहे लोगों ने तुरंत मदद की. लोग मौके पर पहुंचे और मलबे में फंसे यात्रियों को बाहर निकालने लगे. इमरजेंसी टीमों के आने से पहले ही कई लोगों को बाहर निकाल लिया गया.
यह दुर्घटना इन घुमावदार रास्तों पर मौजूद खतरों को उजागर करती है, जिससे तत्काल सुधार की मांग उठ रही है. मौसम में बदलाव, धुंध में कोहरे में यहां ऐसी दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ जाती है.
–
एससीएच/एएस
You may also like

अस्पताल वालों ने 1.72 करोड़ का बिल पकड़ाया, AI ने गलती ढूंढकर 83% पैसे करवाए कम

यूपी पंचायात चुनाव में इस बार भी पुराना OBC आरक्षण! 5 साल पहले वाले फार्मूले पर तय होंगी सीटें

विक्की कौशल ने शराब और मांसाहार से किया तौबा-तौबा! 'महावतार' में धरेंगे भगवान विष्णु का चिंरजीवी परशुराम रूप

बिहार चुनाव का पहला चरण अहम, दलों की साख और नेताओं के गढ़ की असली परीक्षा

Rajasthan: सीएम भजनलाल शर्मा आज संभालेंगे अंता में चुनाव प्रचार की कमान, करेंगे रोड शो




