ग्रेटर नोएडा, 4 अक्टूबर . ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र स्थित आम्रपाली गोल्फ होम्स एंड किंग्सवुड सोसायटी में Friday देर रात रॉन्ग साइड एंट्री को लेकर बड़ा विवाद हो गया. मामूली बहस मारपीट में तब्दील हो गई, जिसमें एक महिला को भी पीटा गया. पूरी घटना का वीडियो social media पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें गार्ड और सोसायटी वाले एक-दूसरे से भिड़ते नजर आ रहे हैं.
मामला Friday रात करीब 10:30 बजे का है. जानकारी के अनुसार, अर्जुन नामक निवासी अपनी कार से सोसाइटी के निकास गेट से अंदर घुसने की कोशिश कर रहे थे. गेट पर तैनात गार्डों ने जब उन्हें रोका तो दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई. देखते ही देखते बहस इतनी बढ़ गई कि गार्ड सत्यम शुक्ला और गौतम सिंह ने अर्जुन पर हमला कर दिया. झगड़े को शांत कराने के लिए वहां मौजूद कुछ लोग बीच-बचाव करने लगे.
इसी दौरान एक महिला भी विवाद में आ गई. आरोप है कि गार्डों ने महिला के साथ धक्का-मुक्की और मारपीट की, जबकि वह केवल झगड़ा रोकने की कोशिश कर रही थी. मौके पर मौजूद Policeकर्मी भी हालात संभालने के लिए आगे आए और भीड़ को काबू करने का प्रयास किया.
कोतवाली प्रभारी मनोज सिंह ने बताया कि घटना रॉन्ग साइड से प्रवेश को लेकर हुई थी. दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है. Police ने तुरंत कार्रवाई करते हुए गार्ड सत्यम शुक्ला और गौतम सिंह के साथ ही निवासी अर्जुन और अभिषेक को गिरफ्तार कर लिया है.
फिलहाल शांति व्यवस्था कायम है और मामले की जांच की जा रही है. स्थानीय निवासियों का कहना है कि सोसायटी में ट्रैफिक अनुशासन और गार्डों के व्यवहार को लेकर पहले भी कई शिकायतें की गई थीं, लेकिन उस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए. उन्होंने मांग की है कि सुरक्षा व्यवस्था और गार्डों के आचरण की निगरानी के लिए पुख्ता व्यवस्था बनाई जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों.
–
पीकेटी/एएस
You may also like
Labour Card Yojana 2025: जिन मजदूरों का बना है लेवर कार्ड तो मिलेंगे इतने पैसे
Public Holiday : 7 अक्टूबर को रहेगा सार्वजनिक अवकाश, जानें क्या बंद रहेगा क्या खुलेगा
प्रतीक स्मिता पाटिल को सिर्फ अपनी पत्नी के साथ ही रैंप वॉक करना पसंद
शुभमन गिल को रोहित के नेतृत्व गुणों की जरूरत होगी: हरभजन सिंह
बिहार: जीविका समूह बना रीमा देवी के लिए वरदान, आर्थिक रूप से बनीं मजबूत और आत्मनिर्भर