जुबा, 12 सितंबर . संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी उच्चायुक्त (यूएनएचसीआर) ने Friday को अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से अपील की कि दक्षिण सूडान में आई बाढ़ से निपटने के लिए मदद का दायरा बढ़ाया जाए. एजेंसी के मुताबिक बाढ़ के कारण एक लाख से ज्यादा लोग विस्थापित हुए हैं.
संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी ने चेतावनी दी है कि अगर बाढ़ जारी रही, तो साल के अंत तक लगभग 4,00,000 लोग विस्थापित हो सकते हैं, जो 2024 में देखे गए स्तर से कहीं ज्यादा होगा.
दक्षिण सूडान में यूएनएचसीआर की प्रतिनिधि मैरी-हेलेन वर्ने ने एक बयान में कहा, “अतिरिक्त धन के बिना, बाढ़ से पहले से ही तबाह लोगों को आश्रय, सुरक्षा और स्वच्छ पानी प्रदान करना एक चुनौती से कम नहीं होगा.”
एजेंसी ने कहा कि दक्षिण सूडान भीषण बाढ़ के एक नए चक्र में फंस गया है.
हाल के हफ्तों में बढ़ते जलस्तर ने जोंगलेई, अपर नाइल और यूनिटी राज्यों के विशाल क्षेत्रों को जलमग्न कर दिया है, जिससे एक लाख लोग विस्थापित हुए हैं. वर्ने ने कहा, इनमें से कई लोग फरवरी में दोबारा शुरू हुए संघर्ष के कारण अपने घरों से भागने को मजबूर हुए थे.
वर्ने ने कहा, “यह इस बात का स्पष्ट संकेत है कि पलायन को मजबूर लोगों की स्थिति चिंताजनक है और वे अब तक 2022 में आए विनाशकारी बाढ़ के परिणामों को झेल रहे हैं.”
उन्होंने आगे कहा कि सितंबर और अक्टूबर के बीच स्थिति और ज्यादा बदतर होगी, जिससे पूरे समुदायों के अलग-थलग पड़ने, भुखमरी बढ़ने और विशेष रूप से महिलाओं और लड़कियों के लिए खतरा बढ़ेगा. यूएनएचसीआर के अनुसार, घर, स्कूल और स्वास्थ्य सुविधाओं पर भी असर पड़ा है. कृषि भूमि और चारागाह जलमग्न हो गए हैं. बाढ़ में लोगों को पशुधन का भी नुकसान हुआ है.
दक्षिण सूडान अफ्रीका में सबसे बड़े विस्थापन संकटों में से एक बना हुआ है, जहां लगभग 2.4 मिलियन दक्षिण सूडानी शरणार्थी पड़ोसी देशों में हैं, अनुमानतः दो मिलियन लोग आंतरिक रूप से विस्थापित हैं, और देश में 589,000 से अधिक शरणार्थी हैं.
–
केआर/
You may also like
तालिबान के विदेश मंत्री मुत्ताकी भारत आते ही देवबंद क्यों जाएंगे... क्या है इसके पीछे का एजेंडा
MP: कफ सिरप से 20 बच्चों की मौत… कोल्ड्रिफ दवा बनाने वाली कंपनी के मालिक रंगनाथन गोविंदन पर एक्शन, SIT ने किया अरेस्ट
Gaza Peace Plan Between Israel And Hamas: गाजा में शांति के लिए राजी हुए इजरायल और हमास, ट्रंप ने एलान कर बताया ठोस कदम तो नेतनयाहू ने कूटनीतिक जीत कहा
गाँव के छोर पर बंसी काका रहते थे।` उम्र ढल चुकी थी, मगर हिम्मत अब भी बैल जैसी थी। बेटे शहर का रुख कर चुके थे, खेत-खलिहान भी धीरे-धीरे बिक-बिक कर कम हो चले थे। अब उनके पास बस एक कच्चा मकान था, थोड़ा-सा आँगन और उनकी सबसे बड़ी साथी—बकरी लाली
बस्तर दशहरा लोकोत्सव: लालबाग में गूंजी पवनदीप और चेतना की सुरमयी जुगलबंदी, जनजातीय संस्कृति का जादू छाया