अगली ख़बर
Newszop

दिल्ली: डुप्लीकेट टूथपेस्ट बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो आरोपी गिरफ्तार

Send Push

New Delhi, 17 अक्टूबर . दिल्ली Police की क्राइम ब्रांच की एंटी रॉबरी एंड स्नैचिंग सेल (एआरएससी) ने राजधानी के शास्त्री पार्क इलाके में चल रही नकली टूथपेस्ट बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश किया. Police ने मौके से कोलगेट और क्लोज-अप ब्रांड्स के कुल 18,300 भरी हुई नकली टूथपेस्ट ट्यूब, 11,000 खाली ट्यूब, 150 किलो पेस्ट व पैकेजिंग सामग्री, और ट्यूब फिलिंग व सीलिंग मशीन (टीएपएस मशीन) जब्त की है. इस सिलसिले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर मंगेश त्यागी और रॉबिन त्यागी के नेतृत्व में, एसीपी संजय कुमार नागपाल की देखरेख में यह कार्रवाई Thursday को की गई थी. टीम को हेड constable अनुज सिरोही से मिली एक गुप्त सूचना के बाद शास्त्री पार्क इलाके में छापा मारा गया, जहां अवैध फैक्ट्री चल रही थी. Police टीम में एएसआई नीरज कुमार, सचिन सिंह, प्रेमपाल सिंह, संजीव कुमार, हेड constable अनुज सिरोही, इंद्रजीत और मोनू कुमार शामिल थे. टीम ने मौके पर दो आरोपी मुहीमुद्दीन (33 वर्ष) और फैजान (37) को गिरफ्तार किया. दोनों आरोपी दिल्ली के रहने वाले हैं.

छापेमारी के दौरान Police ने फैक्ट्री से 18,300 भरी हुई नकली टूथपेस्ट ट्यूब, 11,000 खाली ट्यूब, 150 किलो पेस्ट और पैकेजिंग सामग्री और एक ट्यूब फिलिंग और सीलिंग मशीन (टीएफएस) बरामद की. इस मामले में First Information Report नंबर 310/2025 के तहत धारा 318(4)/336(3)/61(2) बीएनएस एवं कॉपीराइट एक्ट की धारा 63 के अंतर्गत थाना क्राइम ब्रांच, दिल्ली में मुकदमा दर्ज किया गया है.

पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने बताया कि वे बेरोजगार थे और आसानी से पैसा कमाने के लिए उन्होंने यह अवैध कारोबार शुरू किया. उन्होंने बताया कि उन्होंने किराए पर जगह लेकर नकली टूथपेस्ट बनाना शुरू किया था. उन्होंने यह भी बताया कि एक व्यक्ति वसीम पठान, निवासी आजाद मार्केट, दिल्ली, उन्हें कच्चा माल सप्लाई करता था और तैयार नकली टूथपेस्ट वे उसी को वापस सप्लाई करते थे. आरोपी मुहीमुद्दीन का कोई आपराधिक इतिहास नहीं है, जबकि आरोपी फैजान पहले डकैती और आर्म्स एक्ट से जुड़े मामलों में थाना कोतवाली और बाड़ा हिंदू राव, दिल्ली में गिरफ्तार हो चुका है.

Police ने बताया कि फैक्ट्री से जब्त किए गए सामानों को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है. साथ ही, वसीम पठान और अन्य संभावित सहयोगियों की तलाश जारी है. क्राइम ब्रांच यह भी जांच कर रही है कि ये नकली उत्पाद दिल्ली और एनसीआर के किन बाजारों में सप्लाई किए जाते थे.

पीएसके

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें