New Delhi, 3 नवंबर . भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में साउथ अफ्रीका को 52 रनों से हराकर क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट की ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने टीम को जीत की बधाई दी.
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 में शानदार जीत के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम को हार्दिक बधाई. आपके उल्लेखनीय प्रदर्शन, दृढ़ संकल्प और टीम वर्क ने देश को गौरवान्वित किया है. यह जीत सिर्फ एक खेल उपलब्धि नहीं है, बल्कि यह महिलाओं की शक्ति, लचीलेपन और नेतृत्व क्षमता का उत्सव भी है जो लाखों लोगों को प्रेरित करती रहेगी.”
उन्होंने आगे लिखा, “पूरा देश इस गौरवशाली क्षण का जश्न मनाने के लिए एकजुट है. आपने न केवल विश्व कप जीता है, बल्कि हर भारतीय का दिल भी जीत लिया है. मैं आप सभी के उज्ज्वल, सफल और प्रेरणादायक भविष्य की कामना करता हूं!”
नवी Mumbai के डीवाई पाटिल स्टेडियम में Sunday को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम 52 रन से जीत दर्ज कर महिला वनडे विश्व क्रिकेट की नई चैंपियन बनी. टीम इंडिया ने इतिहास रचते हुए वर्ल्ड कप ट्रॉफी को अपने नाम किया, जिसके बाद से देश के खेल, Political और मनोरंजन जगत से लोग टीम इंडिया को जीत की बधाई दे रहे हैं.
बता दें कि India ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 298 रन बनाए थे. टीम इंडिया की तरफ से शेफाली वर्मा ने सर्वाधिक 87 और दीप्ति शर्मा ने 58 रन बनाए थे. दक्षिण अफ्रीका 45.3 ओवर में 246 रन पर सिमट गई. गेंदबाजी में दीप्ति शर्मा ने 5 और शेफाली ने 2 विकेट लिए.
शेफाली वर्मा को ‘मैन ऑफ द मैच’ और दीप्ति शर्मा को ‘मैन ऑफ द सीरीज’ चुना गया.
–
एससीएच
You may also like

ताजमहलˈ का वो दरवाजा जिसे खोलने से सरकार भी डरती है, क्लिक करके जाने पूरी खबर﹒

रक्त शर्करा को तुरंत कम करने के प्रभावी उपाय

दिल्ली में फायरिंग: युवक की पीठ में लगी गोली, मामला पैसों के विवाद का

चोरी-छिपेˈ लड़कियों के अंतरंग कपड़े मंगवाता था बॉयफ्रेंड, सच्चाई सामने आई तो मच गया बवाल﹒

इनˈ चीजों के साथ कभी भी मिलाकर नहीं खाना चाहिए आपको नींबू, पड़ जाएंगे लेने के देेने﹒




