Next Story
Newszop

पाकिस्तान और चीन के बाद अब ज्योति मल्होत्रा का बांग्लादेश कनेक्शन भी आया सामने

Send Push

चंडीगढ़, 20 मई . पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार हरियाणा की फैमस यूट्यूबर और ट्रैवल ब्लॉगर ज्योति मल्होत्रा को लेकर एक और बड़ा खुलासा हुआ है.

हरियाणा पुलिस और जांच एजेंसी की तरफ से किए गए जांच में यह सामने आया है कि ज्योति पाकिस्तान और चीन के बाद बांग्लादेश जाने का भी प्लान बना रही थी. इस बात की पुष्टि उस आवेदन पत्र से हो रही है, जिसे उसने बांग्लादेश जाने के लिए भरा था.

हालांकि, इस आवेदन पत्र में तारीख दर्ज नहीं है, जिससे यह जाहिर हो सके कि यह एप्लीकेशन फॉर्म कब भरा गया था, लेकिन इसमें अन्य जानकारियां दर्ज हैं.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, जिस तरीके से यह फॉर्म भरा गया है, उससे यह साफ जाहिर हो रहा है कि हाल ही में ज्योति मल्होत्रा ने बांग्लादेश जाने के लिए आवेदन किया था.

इससे पहले, ज्योति मल्होत्रा का एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें वो भारत-पाकिस्तान सीमा के नजदीक थार रेगिस्तान में रहने वाले स्थानीय लोगों से मुलाकात करती हुई नजर आ रही हैं. साथ ही, वो उनकी जीवनशैली के बारे में भी पता लगा रही हैं.

यही नहीं, वीडियो में दिख रहा है कि ज्योति इन स्थानीय लोगों से पाकिस्तान के संबंध में कई तरह के सवाल भी पूछती हैं. जैसे, आपका कोई रिश्तेदार पाकिस्तान में रहता है, तो जवाब में कहा जाता है कि हमारे कई रिश्तेदार पाकिस्तान में रहते हैं.

वीडियो में आगे ज्योति मल्होत्रा भारत और पाकिस्तान की सीमा पर लगे तारों की ओर इशारा करती हुई कहती हैं कि देखिए यही तार है. इस तार के उस तरफ जहां पाकिस्तान शुरू हो जाता है. वहीं इस तरह भारत की सीमा लगती है. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि ज्योति मल्होत्रा कई लोगों से मुलाकात करती हैं और उनसे कई तरह के सवाल करती हैं.

एसएचके/जीकेटी

Loving Newspoint? Download the app now