New Delhi, 1 अक्टूबर . Prime Minister Narendra Modi ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की 100 वर्षों की यात्रा को त्याग, निस्वार्थ सेवा, राष्ट्र निर्माण और अनुशासन की अद्भुत मिसाल बताया. पीएम मोदी के बयान पर कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि हकीकत यह है कि आरएसएस का देश की आजादी में कोई योगदान नहीं है.
कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने से बातचीत में कहा, “Prime Minister खुद आरएसएस से आते हैं और संघ की तारीफ करना उनका फर्ज बनता है. हालांकि, हकीकत यह है कि आरएसएस का देश की आजादी में कोई योगदान नहीं है. आरएसएस वह संगठन है जिसका सोसायटी एक्ट में रजिस्ट्रेशन नहीं है. उन्हें कहां से पैसा मिलता है, यह उन्हें बताना चाहिए. बड़े दुख की बात है कि Prime Minister इस तरह के संगठन को ऐसे पेश कर रहे हैं, जैसे इस देश को बनाने और उसकी आजादी में उनका अहम योगदान है.”
उन्होंने आगे कहा, “Prime Minister जो चाहे कह सकते हैं, लेकिन हकीकत और इतिहास पर पर्दा नहीं डाला जा सकता है. इतिहास यह है कि आजादी की लड़ाई के दौरान आरएसएस ने ब्रिटिश हुकूमत की सहायता की. जब देश में हमारे स्वतंत्रता सेनानी अपना बलिदान दे रहे थे तो उस समय आरएसएस के लोग ब्रिटिश हुकूमत से मिले हुए थे.”
कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने दिल्ली के Governmentी स्कूलों में आरएसएस को पाठ्यक्रम में शामिल करने के निर्णय की आलोचना की. उन्होंने कहा, “अगर आरएसएस का कोई योगदान हो तो जरूर पढ़ाया जाना चाहिए. मेरा मानना है कि देश के अंदर सांप्रदायिक माहौल बनाने और बिगाड़ने में उनका बहुत योगदान है. आप ऐसे संगठन के बारे में पढ़ाकर आने वाली पीढ़ी को क्या संदेश देना चाहते हैं?”
बिहार एसआईआर पर बात करते हुए उन्होंने कहा, “हमारी इस पर पूरी नजर है और आयोग ने जो लिस्ट जारी की है, उसे भी पढ़ा जा रहा है. अच्छी बात यह है कि Supreme court ने अपने संज्ञान में एसआईआर को लेकर सारी बातों को रखा है. उन्होंने यह भी कहा है कि अगर इसमें कोई गड़बड़ी होगी तो पूरी लिस्ट को रिजेक्ट कर सकते हैं.”
–
एफएम/एएस
You may also like
SBI FD Scheme 2025: पैसा बढ़ाने का सबसे सुरक्षित तरीका, जानें कितना मिलेगा मुनाफा!
मायके में बच्चे पालने में बिजी थी बीवी, दामाद ने कर लिया ससुर संग अफेयर! बोला- वो मुझे सेक्सी…
Dussehra 2025 upay: आपको भी अगर चाहिए धन ही धन तो फिर दशहरा की रात करें आप भी ये उपाय
Ketu Effects In Kundali : कभी बुद्धि भ्रम के कारण दुःख व हानि देता है केतु, तो कभी करता है मालामाल
गठिया अस्थमा और कब्ज का अचूक इलाज` है जिमीकंद. जानिए कैसे करता है ब्लॉकेज और कैंसर कोशिकाओं का खात्मा