महाबलीपुरम, 9 अगस्त . रमेश बुदियाल ने एशियाई सर्फिंग चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचकर इतिहास रच दिया है. वह इस प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय हैं.
रमेश बुदियाल को फाइनल में पहुंचने के लिए दूसरे स्थान की जरूरत थी. दो महत्वपूर्ण राइड्स, 5.50 और 5.93, ने उन्हें 11.43 पर पहुंचा दिया, जो चीन के शिदोंग वू (9.03) और हमवतन किशोर कुमार (8.10) से आगे था. इस प्रदर्शन के दम पर बुदियाल ने फाइनल में जगह बनाई.
फाइनल में पहुंचने के बाद बुदियाल ने कहा, “यह वैसी शुरुआत नहीं थी, जैसी मैं चाहता था. किसी तरह मैंने स्कोर बनाया. मैं नर्वस नहीं था, मुझे आखिरी कुछ मिनटों में अपना दिमाग लगाते हुए सही लहरों की तलाश करनी थी, जो मुझे मिल गई.”
इससे पहले रमेश बुदियाल और किशोर कुमार ने ओपन पुरुष वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंचकर इतिहास रचा था. दोनों सेमीफाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय सर्फर रहे.
बुदियाल ने 14.84 के स्कोर के साथ क्वार्टर फाइनल में दबदबा बनाया था और फिलीपींस के नील सांचेज (12.80) से आगे रहे थे.
सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद रमेश बुदियाल ने इसे गर्व वाला पल बताया था. बुदियाल पिछले साल मालदीव में हुई चैंपियनशिप में हिस्सा नहीं ले पाए थे.
उन्होंने कहा, “पिछले साल अगर मुझे मौका मिलता, तो शायद मैं बेहतर प्रदर्शन करता. मैं काफी निराश था. लेकिन इस बार, मैं यह सुनिश्चित कर रहा हूं कि मैं मौके का अच्छा इस्तेमाल करूं.”
फाइनल में पहुंचकर रमेश ने अपने उस बयान को सही साबित कर दिया है कि उन्हें मौके की तलाश थी.
–
पीएके/एबीएम
The post रमेश बुदियाल ने रचा इतिहास, एशियाई सर्फिंग चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचे appeared first on indias news.
You may also like
Zendaya और Tom Holland की इंग्लैंड में बिताई गई गर्मियों की झलक
एयर इंडिया ने पुराने ड्रीमलाइनर विमानों के उपकरणों को बदलने की योजना बनाई
Rain Alert: UP-MP, उत्तराखंड, हिमाचल… बारिश का दौर जारी, 7 दिन कैसा रहेगा इन राज्यों में मौसम? पढ़ें अपडेट
'वंदे भारत ट्रेन' से पर्यटन, वाणिज्य और कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिलेगा : पीएम मोदी
राहुल गांधी क्यों माफी मांगेंगे, चुनाव आयोग जवाब दे : रुचि वीरा