Next Story
Newszop

13 साल की हुई सितारा: महेश बाबू ने लाडली के नाम लिखा प्यारा सा संदेश

Send Push

हैदराबाद, 20 जुलाई . तेलुगू सुपरस्टार महेश बाबू की बेटी सितारा घट्टामनेनी 13 साल की हो चुकी हैं. इस खास मौके पर एक्टर ने सोशल मीडिया पर खास तस्वीर शेयर की, जिसमें वह बेटी के साथ पोज देते नजर आए. उन्होंने जन्मदिन के मौके पर सितारा के लिए प्यारा बर्थडे मैसेज भी लिखा.

Sunday को सितारा के जन्मदिन पर महेश ने इंस्टाग्राम पर अपनी और सितारा की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, “और बस ऐसे ही… वो टीनएजर बन गई! मेरी जिंदगी को रोशन करने वाली सितारा, हैप्पी बर्थडे, लव यू.”

बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने भी सितारा को बधाई दी. महेश की पोस्ट पर कमेंट करते हुए उन्होंने लिखा, “जन्मदिन की ढेरों बधाई, सितारा! तुम्हें खूब खुशियां और प्यार मिले.”

अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने कमेंट में लिखा, “जन्मदिन मुबारक सितारा.”

वर्कफ्रंट की बात करें तो महेश बाबू इन दिनों मशहूर निर्देशक एसएस राजामौली की महत्वाकांक्षी अनटाइटल्ड फिल्म ‘एसएसएमबी29’ में व्यस्त हैं. इस फिल्म की शूटिंग बड़े बजट के साथ हो रही है और इसमें महेश बाबू खुद सभी स्टंट करने वाले हैं.

यह फिल्म कई कारणों से चर्चा में है. खास बात यह है कि राजामौली ने इस बार अपने पसंदीदा सिनेमैटोग्राफर केके सेंथिल कुमार के बजाय नए सिनेमैटोग्राफर के साथ काम करने का फैसला किया है. सेंथिल कुमार ने ‘मगधीरा’, ‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ और ‘आरआरआर’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में राजामौली के साथ काम किया था. एक इंटरव्यू में सेंथिल ने बताया कि राजामौली इस फिल्म में नए लोगों के साथ प्रयोग करना चाहते थे.

‘एसएसएमबी29’ का एक बड़ा हिस्सा ओडिशा में शूट किया गया है. इस एक्शन-एडवेंचर फिल्म में इतिहास और पौराणिक कथाओं का मिश्रण है. महेश बाबू के साथ फिल्म में प्रियंका चोपड़ा और पृथ्वीराज सुकुमारन जैसे सितारे भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म साल 2027 में रिलीज होने की उम्मीद है.

एमटी/केआर

The post 13 साल की हुई सितारा: महेश बाबू ने लाडली के नाम लिखा प्यारा सा संदेश appeared first on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now