दुमका, 12 अक्टूबर . केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने दुमका परिसदन में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान के तहत देशवासियों को India में निर्मित स्वदेशी वस्तुओं का अधिक से अधिक उपयोग करना चाहिए.
उन्होंने बताया कि Prime Minister Narendra Modi लगातार देश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कार्य कर रहे हैं. मोदी Government का उद्देश्य है कि देश के छोटे-छोटे शिल्पकारों और स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) द्वारा निर्मित उत्पादों को प्राथमिकता दी जाए, जिससे ‘आत्मनिर्भर भारत’ का संकल्प साकार हो सके.
अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि आज India सुई से लेकर ब्रह्मोस मिसाइल तक का निर्माण कर रहा है, जिससे देश रक्षा के क्षेत्र में भी आत्मनिर्भर बन चुका है. उन्होंने बताया कि Prime Minister का लक्ष्य है कि स्वदेशी वस्तुओं को अपनाकर हर घर तक ‘वोकल फॉर लोकल’ का संदेश पहुंचाया जाए. इसी दिशा में भाजपा ने जिला से लेकर प्रखंड स्तर तक घर-घर संपर्क अभियान चलाने का संकल्प लिया है.
पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में मेडिकल छात्रा के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म पर प्रतिक्रिया देते हुए Union Minister ने Chief Minister ममता बनर्जी के बयान को ‘हास्यास्पद और विरोधाभासी’ बताया. उन्होंने कहा, ‘क्या ममता बनर्जी चाहती हैं कि बच्चियां घर में कैद रहें, पढ़ाई-लिखाई और ट्यूशन के लिए बाहर न जाएं? यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक महिला Chief Minister के प्रदेश में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं.’
उन्होंने पश्चिम बंगाल Government से कानून-व्यवस्था सुधारने पर गंभीरता से ध्यान देने की अपील की.
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि बिहार की जनता में एनडीए और भाजपा के प्रति गहरा विश्वास है. Prime Minister मोदी के मार्गदर्शन में Chief Minister नीतीश कुमार द्वारा राज्य में विकास और महिला सशक्तिकरण के लिए किए गए कार्यों से जनता संतुष्ट है. उन्होंने विश्वास जताया कि आगामी चुनाव में एनडीए की Government एक बार फिर से बिहार में बनेगी.
वहीं, बिहार में हुए एसआईआर प्रक्रिया को लेकर उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया के बारे में चुनाव आयोग ने विस्तार से जानकारी दे दी है. आयोग ने बताया कि इससे किसी के अधिकार को नहीं छीना जा रहा है. चुनाव आयोग मतदाता सूची के शुद्धीकरण के लिए एसआईआर करता है. बिहार से पहले भी गहन पुनरीक्षण किया गया है.
–
एएसएच/डीकेपी
You may also like
IND vs WI: शतक लगाने के बाद भी शाई होप ने अनचाहा रिकॉर्ड बनाया, 8 साल का इंतजार हुआ खत्म
ग़ज़ा में युद्ध विराम समझौते और 20 बंधकों की रिहाई के बारे में अब तक क्या-क्या पता है?
IND vs WI 2025: दिल्ली टेस्ट में भारत को जीत दर्ज करने के लिए 121 रनों की जरूरत, वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी में बनाए 390 रन
भारतीय शेयर बाजार हल्की गिरावट के साथ बंद, आईटी और एफएमसीजी में हुई बिकवाली
क्राइम और थ्रिलर का बेहतरीन संगम: मलयालम फिल्म 'विलेन'